New Delhi, 1 सितंबर . भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को Tuesday का दिन और आडल योग का संयोग बन रहा है. इस दिन सूर्य सिंह राशि में रहेंगे और चंद्रमा धनु राशि में रहेंगे.
दृक पंचांग के अनुसार, इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह के 11 बजकर 55 मिनट से शुरू होकर दोपहर के 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय दोपहर के 3 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर दोपहर के 5 बजकर 6 मिनट तक रहेगा.
विडाल योग, ज्योतिष में एक अशुभ योग माना जाता है, जो कि किसी भी जातक की कुंडली में समस्याएं, मानसिक अशांति, रोग और अचानक कठिनाइयां पैदा कर सकता है. यह तब बनता है, जब चंद्रमा कुछ विशिष्ट अशुभ नक्षत्रों में और खास दिनों (जैसे Tuesday या Saturday) पर स्थित होता है. इस योग में सगाई, विवाह, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य नहीं करने चाहिए, क्योंकि कार्य सफल नहीं होते या उनमें देरी होती है, और शारीरिक तथा मानसिक कष्ट भी हो सकता है.
इसी के साथ ही त्रयोदशी तिथि को Tuesday पड़ रहा है. इस दिन साधक व्रत रख सकते हैं. स्कंद पुराण के अनुसार, इस दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था. बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय अपनाकर भक्त उनकी कृपा का पात्र बन सकते हैं.
इस दिन विधि-विधान से पूजा करने के लिए आप सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्म-स्नान आदि करने के बाद पूजा स्थल को साफ करें. फिर एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और पूजा की सामग्री रखें और उस पर अंजनी पुत्र की प्रतिमा स्थापित करें. इसके बाद, हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ कर सिंदूर, चमेली का तेल, लाल फूल और प्रसाद चढ़ाएं और बजरंग बली की आरती करें. इसके बाद आरती का आचमन कर आसन को प्रणाम कर प्रसाद ग्रहण करें. साथ ही इस दिन शाम को भी हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए.
व्रत में केवल एक बार भोजन करें और नमक का सेवन न करें. Tuesday के दिन हनुमान जी की पूजा करने से शक्ति और साहस में वृद्धि होती है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है. मान्यता है कि नियमपूर्वक बजरंगबली की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
महिला वनडे विश्व कप से पहले भारत ने विशाखापत्तनम में तैयारी शिविर का समापन किया
यमुना नदी में उफान से गाजियाबाद में बाढ़ का खतरा, नोएडा से बागपत तक खतरे का निशान पार, गांवों में अलर्ट जारी
डीबीटी योजना की शुरुआत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली 'टीसीए कल्याणी' ने महालेखा नियंत्रक का पदभार संभाला
विमेंस वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी की घोषणा, जानिए किसे मिलेगी कितनी रकम?
WBSSC recruitment: 8477 नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन