Lucknow, 11 सितंबर . उत्तर प्रदेश में मंत्री और विधायक के बाद अब Lucknow की मेयर सुषमा खरकवाल ने भी अधिकारियों के कामकाजी रवैये पर सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि कई अफसर काम नहीं करना चाहते और लापरवाही बरत रहे हैं. मेयर ने चेतावनी दी है कि यदि अफसरों की यह नकारात्मक कार्यशैली नहीं सुधरी, तो वह Chief Minister से शिकायत करेंगी.
Thursday को नगर निगम के औचक निरीक्षण के दौरान सुषमा खरकवाल ने पाया कि कई अधिकारी अपने ऑफिस में मौजूद नहीं थे. नगर निगम कार्यालय में पेंशन न मिलने से परेशान लोग भी आए थे, जो पिछले दो साल से अपनी पेंशन का इंतजार कर रहे थे. मेयर ने बताया कि ये लोग बार-बार नगर निगम के चक्कर काट रहे थे, लेकिन कोई अधिकारी उनकी मदद के लिए नहीं आता था.
सुषमा खरकवाल ने इस संदर्भ में कहा, “पिछले कुछ दिनों से मुझे लगातार फोन आ रहे थे कि जब लोग नगर निगम आते हैं तो कोई भी अधिकारी अपनी कुर्सी पर नहीं मिलता और उनके काम अटके रहते हैं. यहां तक कि कई लोग, जो पिछले दो सालों से पेंशन के लिए दौड़ रहे थे, वे भी आज इस उम्मीद में आए थे कि शायद कोई अधिकारी उनका काम करेगा. लेकिन आज जब मैंने नगर निगम का दौरा किया, तो नगर आयुक्त के अलावा चार अन्य अधिकारियों को अपनी कुर्सी पर नहीं पाया. यहां तक कि उनके निजी सचिव भी कार्यालय में मौजूद नहीं थे.”
इसके बाद मेयर ने नगर आयुक्त को एक विस्तृत पत्र भेजने की योजना बनाई है, जिसमें उन्होंने पूछा है कि आखिरकार ये अधिकारी कहां थे और उनके कामकाजी रवैये के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है.
उन्होंने यह भी कहा कि यदि अधिकारियों का यही रवैया रहा, तो वह Chief Minister से इस मामले की शिकायत करेंगी और प्रशासनिक स्तर पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगी.
फिलहाल, मेयर सुषमा खरकवाल ने स्पष्ट किया है कि वह इस मामले में चुप नहीं बैठेंगी और Chief Minister से शिकायत करके समस्या का हल निकालने की कोशिश करेंगी.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
SBI CBO Result 2025: एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती का रिजल्ट घोषित, सीधे लिंक से करें डाउनलोड
वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे भारतीय खिलाड़ी का पहला वीडियो आया सामने, जानिए कौन है ये दिग्गज प्लेयर ?
घरवालों को देता नही था चव्वनी, औरत के` चक्कर में बूढे ने गंवाए 9 करोड़-जानकर पीट लेंगे सिर
क्रेडिट कार्ड का ज़्यादा इस्तेमाल आपके स्कोर को कर सकता है बर्बाद, जानिए इसका सोल्यूशन
Mulayam Singh की पुण्यतिथि पर सैफई में अखिलेश यादव ने की बड़ी घोषणा, वीडियो में देखे क्या बोले सपा चीफ ?