Mumbai , 1 सितंबर . महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच Mumbai में ओबीसी नेताओं की एक अहम बैठक शुरू हुई, जिसकी अगुवाई मंत्री छगन भुजबल कर रहे हैं.
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मराठा समुदाय को ‘सर्वसमावेशक कुणबी’ मानकर ओबीसी आरक्षण देने के प्रस्ताव का मजबूती से विरोध करना है.
बैठक में रणनीति बनाई जा रही है कि किस तरह से सरकार के सामने इस प्रस्ताव के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाए.
सूत्रों के मुताबिक, ओबीसी नेता छगन भुजबल से यह मांग करेंगे कि State government को इस मुद्दे पर दृढ़ और स्पष्ट निर्णय लेना चाहिए. इसके अलावा, Monday को होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी ओबीसी नेता मराठा आरक्षण की मौजूदा मांगों, विशेषकर मनोज जरांगे पाटिल की मांगों का विरोध करने की सिफारिश करेंगे.
बैठक के बाद छगन भुजबल मीडिया के सामने आकर अपनी भूमिका और रुख को लेकर स्पष्टीकरण देंगे.
बैठक में पूर्व सांसद समीर भुजबल, विधायक पंकज भुजबल, लक्ष्मण हाके, प्रकाश शेंडगे, लक्ष्मण गायकवाड, स्नेहा सोनटक्के, सत्संग मुंढे, धनराज गुट्टे, दौलत शितोले, नवनाथ वाघमारे समेत अन्य प्रमुख ओबीसी नेता शामिल हैं.
वहीं दूसरी ओर मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे पाटिल और मंत्री नितेश राणे के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. आजाद मैदान में अनशन पर बैठे जरांगे पाटिल ने राणे को लेकर तीखी टिप्पणी की थी.
इसके जवाब में नितेश राणे ने पलटवार करते हुए कहा, “जब अबू आजमी या एआईएमआईएम के नेता मनोज जरांगे पाटिल से मिलने जाते हैं, तो कोई आपत्ति नहीं जताई जाती. लेकिन मुझे गाली दी जाती है क्योंकि मैं हिंदुत्व के लिए काम करता हूं और जिहाद के खिलाफ लड़ता हूं. एआईएमआईएम का इतिहास सबको पता है, फिर भी उनका समर्थन किया जाता है, जबकि मुझे निशाना बनाया जाता है.”
आंदोलनकारी रामेश्वर पाटिल ने से कहा, “हमारे बच्चों के लिए आरक्षण की सख्त जरूरत है. उसके लिए हम यहां आए हैं. जब तक आरक्षण नहीं मिलेगा तब तक हम इधर ही रहेंगे.”
दूसरे आंदोलनकारी किरण पिंपड़े ने कहा, “मैं यहां आजाद मैदान में आरक्षण के लिए आया हुआ हूं. जब तक आरक्षण नहीं मिल जाता तब तक हम इधर ही रहने वाले हैं. हमारी सिर्फ एक ही मांग है, वह है आरक्षण.
एक अन्य आंदोलकारी अमृत भोसले ने कहा, “हम यहां मनोज जरांगे के समर्थन में आए हुए हैं, हमें आरक्षण चाहिए. जब तक नहीं मिलता, तब तक हम यहीं रहेंगे.
–आईएएनेस
वीकेयू/केआर
You may also like
अफगानिस्तान के कुनार में विनाशकारी भूकंप से 800 से अधिक मौतें, राहत कार्य बाधित, भारत-चीन से मदद शुरू
सीबीआई ने मथुरा में यूको बैंक की शाखा प्रमुख को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
गुजरात में सड़कों के रिसर्फेसिंग और आनुषंगिक कार्यों के लिए 2609 करोड़ रुपये मंजूर
वाश लेवल 2: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी
Ethan Hawke ने Uma Thurman से अलगाव पर की खुलकर बात