बाराबंकी, 9 जुलाई . उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने Wednesday को जनपद बाराबंकी स्थित कैंट परिसर में प्रदेश सरकार के वृहद वृक्षारोपण अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ का शुभारंभ त्रिवेणी (पीपल, बरगद और नीम) के पौधरोपण से किया. इस अवसर पर उन्होंने अभियान पर आधारित एक लघु फिल्म का भी लोकार्पण किया और आंगनबाड़ी किट, पोषण पोटली, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं ग्रीन गोल्ड प्रमाणपत्र प्रदान किए.
राज्यपाल ने कहा कि यह केवल वृक्षारोपण अभियान नहीं, बल्कि मातृ सम्मान से जुड़ा एक राष्ट्रीय संदेश है. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्ष आज भी हमारे लिए जीवनदायिनी छाया और वायु प्रदान कर रहे हैं. इसी प्रकार हम सबकी जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ियों को एक हरित और स्वच्छ वातावरण देकर जाएं.
उन्होंने मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि भूमि की घटती उपलब्धता के बीच यह एक प्रभावी तरीका बन सकता है. कृषकों द्वारा निजी भूमि पर पौधरोपण तथा सरकार द्वारा प्रजातियों की उपलब्धता को उन्होंने आयवर्धक और सराहनीय कदम बताया.
राज्यपाल ने टीबी उन्मूलन की दिशा में पोषण पोटलियों के वितरण को एक भावनात्मक और मानवीय पहल बताया. उन्होंने औद्योगिक इकाइयों से अपील की कि वे भी समाजसेवा के इस कार्य से जुड़ें और टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाएं.
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में व्यक्तिगत प्रयास करें, जैसे पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहन की जगह साइकिल का उपयोग, जल और वायु संरक्षण की आदतें अपनाना और पौधों की नियमित देखभाल करना. इस अवसर पर राज्यपाल ने रोपित पौधों की मानसून के बाद नियमित देखभाल की आवश्यकता पर विशेष बल देते हुए कहा कि रोपण के साथ उनका संरक्षण भी उतना ही जरूरी है.
खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि बाराबंकी को एक दिन में 60 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है, जो एक बड़ी उपलब्धि है. जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने भी राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए उनके मार्गदर्शन को प्रेरणादायक बताया.
–
विकेटी/एकेजे
The post उत्तर प्रदेश : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का किया शुभारंभ first appeared on indias news.
You may also like
प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ा बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से परेशान करने वाला ये धाकड़ गेंदबाज
गाजियाबाद के कांवड़िए ने उठा लिया नीला ड्रम, 81 लीटर गंगाजल लेकर निकला, मुस्कान कांड को लेकर कही ये बात
दुनियाभर में फिर चमकी पीतलनगरी, मुरादाबाद के सबीह खान बने एप्पल इंक के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर
CG News: पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा