Next Story
Newszop

हिन्दुस्तान जिं़क ने देबारी में कचरा संग्रहण के लिए दिए ईवी वाहन, दो गावों के 3 हजार परिवार लाभान्वित होगें

Send Push

उदयपुर, ग्रामीण विकास और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, हिन्दुस्तान जिं़क ने बिछड़ी और जिंक स्मेल्टर ग्राम पंचायतों को कचरा संग्रहण के लिए अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन सौंपे। यह हरित पहल स्वच्छ, स्वस्थ और अधिक सुदृढ़ समुदायों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग से न केवल कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी, बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए दीर्घकालिक स्वास्थ्य और स्वच्छता में भी लाभ मिलेगा। यह पहल हिन्दुस्तान जिं़क के व्यापक ईएसजी दृष्टिकोण और स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और ग्रामीण विकास में केंद्रित सामाजिक प्रभाव पहलों के माध्यम से हरित और समावेशी समुदायों के निर्माण की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

 

यह वाहन घर-घर कचरा संग्रहण को सक्षम बनाएगा और इससे सीधे तौर पर लगभग 3 हजार परिवार लाभान्वित होगें, जिससे क्षेत्र में कुशल और पर्यावरण-अनुकूल कचरा प्रबंधन सुनिश्चित होगा। इस वाहन को सौंपने के समारोह में सरपंच, उपसरपंच और अन्य पंचायत के सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने ठोस कचरा प्रबंधन की दिशा में इस प्रगतिशील कदम का स्वागत किया, जो स्वच्छ भारत के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप है।

 

उल्लेखनीय है कि, हिन्दुस्तान जिं़क द्वारा राजकीय विद्यालयों में शौचालय निर्माण और आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास के माध्यम से ग्रामीण कल्याण में योगदान दिया गया है, जिससे इससे इस क्षेत्र के 5 हजार से अधिक लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

The post हिन्दुस्तान जिं़क ने देबारी में कचरा संग्रहण के लिए दिए ईवी वाहन, दो गावों के 3 हजार परिवार लाभान्वित होगें first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now