बीजिंग, 13 अगस्त . छंग्तू विश्व खेलों में कुल 21 स्वर्ण पदक प्रदान किए गए. चीन ने जिउ-जित्सु और वुशु जैसी स्पर्धाओं में चार स्वर्ण पदक जीते और पदक तालिका में शीर्ष पर बना रहा. जिउ-जित्सु प्रतियोगिता के अंतिम दिन चीनी टीम ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता.
पैपैरा-जिउ-जित्सु पहली बार इस विश्व खेलों में एक आधिकारिक प्रतियोगिता बन गया, और युवा एथलीट ली युथ्साई और कुओ एओ ने भी इस स्पर्धा में विश्व खेलों के इतिहास में पहला स्वर्ण पदक जीता. वुशु प्रतियोगिता में, चीनी एथलीटों ने तीन स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीता.
लॉस एंजिल्स ओलंपिक में एक नए खेल, स्क्वैश का 12 अगस्त को विश्व खेलों में समापन हुआ. फ्रांसीसी खिलाड़ी विक्टर क्रौइन और जापानी खिलाड़ी वतनबे सातोमी ने क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीते.
पदक तालिका में, चीन 18 स्वर्ण, 6 रजत और 2 कांस्य पदकों के साथ शीर्ष पर रहा. जर्मनी 15 स्वर्ण, 12 रजत और 8 कांस्य पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, और इटली 9 स्वर्ण, 14 रजत और 14 कांस्य पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
सलमान खान का सालों बाद सच आया सामने 8ˈ लड़कियों के साथ कर चुके हैं वन नाइट स्टैंड
सीबीएसई का औचक निरीक्षण, मानदंडों के उल्लंघन के लिए 10 स्कूलों पर निशाना
पश्चिम यूपी में 5 ml एसेंस से 15 लीटर नकली घी, ₹170 में तैयार कर ₹650 किलो में बिक्री
सुहागरात की रात दुल्हन को आया चक्कर स्मार्ट दूल्हाˈ ले आया प्रेगनेंसी किट फिर जो हुआ… टूट गए सारे अरमान
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी पाˈ सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू