मुंबई, 1 जुलाई . महाराष्ट्र में तीन भाषा मॉडल को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है. अब सरकार ने थ्री लैंग्वेज पॉलिसी को वापस ले लिया है.
बता दें कि थ्री लैंग्वेज पॉलिसी में कक्षा 1 से 5वीं तक तीसरी भाषा के तौर पर हिंदी को अनिवार्य करने का आदेश जारी किया गया था. थ्री लैंग्वेज पॉलिसी के रद्द होने पर 5 जुलाई को विपक्ष विजय उत्सव मनाने वाला है.
इसे लेकर भाजपा नेता राम कदम ने बयान दिया है और कहा है कि अगर किसी को जश्न मनाना है, तो इस बात का जश्न मनाना चाहिए कि मुख्यमंत्री ने छोटे छात्रों पर जबरन लागू किए गए फैसले को रद्द कर दिया. यह निर्णय उद्धव ठाकरे सरकार के दौरान लिया गया था, जिसे अब रद्द किया गया है.
उन्होंने कहा, “विपक्ष के पास जब कोई ठोस मुद्दा नहीं होता, तो इस तरह की मनगढ़ंत बातें फैलाई जाती हैं. इनमें कोई तथ्य नहीं होता. अगर विपक्ष के पास वाकई कोई मुद्दा है, तो वे सदन में आकर चर्चा करें. चर्चा के लिए मंच खुला है, कैमरे हैं, मीडिया है और पूरा देश देख रहा है. अगर तर्क है, तो रखें. बेबुनियाद बातें न करें.”
वहीं, अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए बयान को लेकर राम कदम ने कहा, “उनके बयान पर मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में लंबित है, लेकिन इसके बावजूद अबू आजमी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए.”
नसीरुद्दीन शाह के बयान पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैंने उनका बयान पूरा नहीं सुना है, लेकिन अगर कोई कलाकार पाकिस्तान का समर्थन करता है, तो उसे वहीं जाकर रहना चाहिए. भारत विरोधी भावना यहां बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”
–
विकास/डीएससी/एबीएम
The post 5 जुलाई को विपक्ष का ‘विजय उत्सव’, भाजपा नेता राम कदम ने साधा निशाना first appeared on indias news.
You may also like
देखें: 3 नई साउथ इंडियन फिल्में और वेब सीरीज जो आपको जरूर देखनी चाहिए
स्कूल असेंबली के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर को फाइव स्टार रेटिंग, दी पेट्रोन्स वर्ल्ड कंपनी ने किया सम्मानित
हत्या मामले में चचेरा भाई गिरफ्तार
अजीत कुमार की अगली फिल्म AK64 की घोषणा अगस्त 2025 में होने की संभावना