Mumbai , 21 अक्टूबर . एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारतीय टीम को एशिया कप का खिताब एक विशेष समारोह में सौंपने की पेशकश की है. 10 नवंबर को Dubai में होने वाले एक कार्यक्रम में नकवी भारतीय टीम को एशिया कप का खिताब सौंप सकते हैं.
इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और एशियाई क्रिकेट परिषद के बीच कई पत्रों के आदान-प्रदान के बाद तय हुआ है. टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, Pakistan क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नकवी ने 10 नवंबर को ट्रॉफी सौंपने की बात कही है.
नकवी ने कराची में मीडिया से कहा, “बीसीसीआई के साथ कई पत्रों का आदान-प्रदान हुआ है, और एसीसी ने उन्हें सूचित किया है कि हम 10 नवंबर को Dubai में एक समारोह में ट्रॉफी लेने के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनके खिलाड़ियों को बीसीसीआई अधिकारी राजीव शुक्ला के साथ आमंत्रित करने के लिए तैयार हैं.”
एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को India और Pakistan के बीच खेला गया था. भारतीय टीम ने Pakistan को हराया था. एसीसी अध्यक्ष की हैसियत से मोहसिन नकवी भारतीय टीम को एशिया कप का खिताब देने के लिए पहुंचे थे, लेकिन भारतीय टीम ने नकवी से खिताब लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद नकवी ने ट्रॉफी को स्टेडियम से बाहर ले जाने का आदेश दिया. इसके बाद भारतीय टीम ट्रॉफी लिए बिना ही लौट गई.
नकवी से खिताब न लेने की वजह उनका Pakistan का गृह मंत्री होना है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद India और Pakistan के बीच संबंध बेहद खराब हैं. भारतीय टीम ने Pakistanी खिलाड़ियों से एशिया कप के दौरान हुए तीन मैचों में हाथ भी नहीं मिलाया था.
पूर्व में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ईमेल के माध्यम से नकवी से भारतीय टीम को एशिया कप का खिताब लौटाने की मांग की थी और जवाब न मिलने पर इस मामले को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में उठाने की बात कही थी. आईसीसी बोर्ड की बैठक 4-7 नवंबर को Dubai में होने वाली है.
–
पीएके
You may also like
गुलशन कुमार की हत्या का मास्टरमाइंड था नदीम, वकील का दावा, बताया क्यों हुआ था टी-सीरीज के किंग का मर्डर
केरल में भारी बारिश : चार जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
परिणीति चोपड़ा का 37वां जन्मदिन: जानें उनके जीवन की खास बातें
दिल्ली में लोगों की सांसों पर मंडरा रहा बड़ा खतरा...दीवाली के अगले ही दिन बढ़ा PM 2.5 का लेवल: क्लइमेट ट्रेंड्स
अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास सुरक्षा द्वार पर कार घुसा दी, गिरफ्तार