कुवैत, 8 नवंबर . केरल के Chief Minister पिनाराई विजयन ने कुवैत दौरे के आखिरी दिन लोक केरल सभा और मलयालम मिशन की ओर से आयोजित प्रवासी मलयाली संगम का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने मलयाली संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात भी की.
Chief Minister पिनाराई विजयन ने बताया कि कुवैत यात्रा का दूसरा दिन केरल के विकास और प्रवासियों के कल्याण पर चर्चाओं और आदान-प्रदान से भरा रहा. इनमें से एक बैठक मलयाली संगठनों के प्रतिनिधियों और सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों के साथ हुई. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “एक संक्षिप्त बैठक में प्रवासी भाइयों के जीवन स्तर में सुधार के लिए जरूरी मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्हें आश्वासन दिया गया कि Government इस क्षेत्र में यथासंभव हस्तक्षेप करेगी.”
Chief Minister ने बताया कि इस बैठक में मुख्य सचिव ए. जयतिलक, मलयालम मिशन कुवैत चैप्टर के सचिव और अलग-अलग मलयाली संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
पिनाराई विजयन ने मलयाली संगम का उद्घाटन करने के बाद वहां मौजूद जनसमूह को संबोधित किया. Chief Minister ने बताया कि मंसूरिया अल अरबी इंडोर स्टेडियम में आयोजित यह बैठक प्रवासी मलयाली लोगों की शानदार भागीदारी के साथ रोमांचक रही. बैठक में केरल के विकास पर बोलने का अवसर पाकर हमें बहुत खुशी हुई. हमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखने को मिले.
इस कार्यक्रम के साथ सीएम पिनाराई विजयन की कुवैत यात्रा का समापन हुआ. उन्होंने कहा, “मैं तीन दिनों में आतिथ्य सत्कार करने वालों और अलग-अलग कार्यक्रमों के पीछे काम करने वालों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.”
इससे पहले, Chief Minister ने कुवैत में मलयाली संगठनों के प्रतिनिधियों और सामाजिक-सांस्कृतिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की.
उन्होंने बताया कि प्रतिनिधियों ने बैठक के दौरान एयरलाइन सेवाओं से जुड़े मुद्दों को उठाया. इसके अलावा एसआईआर पर भी राय रखी गई. Chief Minister ने कहा, “इस पर Government ने उत्तर दिया कि केरल में सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच एसआईआर मुद्दे पर आम सहमति है कि इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए.”
–
डीसीएच/
You may also like

बिहार विस चुनाव : सुशासन मॉडल फिर करेगा कमाल, नीतीश का 'गुड गवर्नेंस कार्ड' मारेगा बाजी!

प्रधानमंत्री आज उत्तराखंड दौरे में 8260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

आरोप : शादी का झांसा देकर मुस्लिम युवक ने किया शारीरिक शोषण, दूसरी जगह शादी करने पर महिला ने दर्ज कराया मुकदमा

दुनिया काˈ इकलौता इंसान जिसकी दौलत ने तोड़ दिया सारे रिकॉर्ड! 60000 नौकर 100 सोने के ऊंट और वो यात्रा जिसने बदल दिया इतिहास﹒

SIR ड्यूटी में लगे बीएलओ की मुश्किल, गणना पत्रक बांटने के दौरान कुत्ते ने काटा, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी




