मुंबई, 6 मई . अभिनेता अनिल कपूर ने हाल ही में दुनिया को अलविदा कह गईं अपनी मां, निर्मल कपूर, के लिए मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपने जज्बात साझा किए. अभिनेता ने बताया कि अपने दिल की बात साझा करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं.
इंस्टाग्राम पर मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा, “जीवन के हर क्षेत्र से मिल रहा प्यार अभिभूत करने वाला है. मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि हम कितने आभारी हैं.”
उन्होंने लिखा, “मेरी मां ने कई लोगों की जिंदगी पर असर डाला. उन्होंने अपने परिवार को खूब प्यार और लगाव के साथ सींचा, पालन-पोषण, समर्थन और प्यार किया. वह उन मजबूत महिलाओं में से एक थीं, जो कभी सुर्खियों में नहीं रहीं, लेकिन जिनकी ताकत ने सभी को एक साथ बांधे रखा. वह परिवार की एक मजबूत और शांत पिलर थीं. वह हमेशा खुश रहतीं और हमेशा सभी की परवाह करने वाली थीं. उनके आस-पास रहने से एक अलग तरह की एनर्जी, उत्साह का आभास होता था.”
अनिल ने बताया कि उनकी मां एक गोंद की तरह थीं, जिसने अपने परिवार, बच्चों, पोते-पोतियों और दोस्तों तक को बांधे रखा. वह हमेशा दूसरों पर प्यार लुटाती रहती थीं. वह हम सबके दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी.”
इसके साथ ही उन्होंने प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री का आभार जताया. उन्होंने लिखा, “आप सभी की प्रार्थनाओं और प्यार के लिए दिल से आभार.”
कपूर परिवार ने निर्मल कपूर के निधन की जानकारी देते हुए एक संयुक्त और भावुक बयान जारी किया था, जिसमें लिखा था, “2 मई को निर्मल कपूर ने अपने परिवार के बीच अंतिम सांस ली. उन्होंने आनंदमय जीवन जिया. वह अपने पीछे चार बच्चों, बहुओं, दामाद, ग्यारह पोते-पोतियों/नाती-नातिनों, चार परपोते-पोतियों और अनमोल यादों को छोड़ गई हैं.”
निर्मल कपूर ने 90 वर्ष की आयु में 2 मई को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. विले पार्ले श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान परिवार के साथ ही तमाम हस्तियां भी पहुंचीं. जानकारी के अनुसार, वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
–
एमटी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
मध्य प्रदेश में महिला के खिलाफ अपराध रोकने पर पुलिस की पैनी नजरः सीएम मोहन यादव
पाकिस्तानी सीमा के पास भारतीय लड़ाकू विमानों का युद्धाभ्यास, आसमान में गरजेंगे सुखोई और राफेल
बड़े मजे से पीते हैं डिब्बाबंद जूस? फैक्ट्री में इनकी मेकिंग का VIRAL VIDEO देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन ˠ
Android फोन में क्यों दिया जाता है ये छोटा छेद, ज्यादातर लोगों को नहीं होता पता, आपने दिया ध्यान⌄ “ ˛
लंदन में अंग्रेजों से ज्यादा भारतीयों की प्रॉपर्टी, 'बदला' और 'कर्मा' जैसे शब्दों से भरा सोशल मीडिया ˠ