Mumbai , 17 अक्टूबर . त्योहारों का मौसम आते ही चारों ओर मिठाइयों की खुशबू फैल जाती है. खासकर दीपावली के दौरान तो घर-घर में तरह-तरह के पकवान और मीठे व्यंजन बनते हैं. लोग अपनों के साथ मिलकर स्वाद और उत्सव दोनों का आनंद लेते हैं. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो इस दौरान अपनी सेहत और आदतों को लेकर सजग रहते हैं.
ऐसे ही एक नाम हैं मशहूर Actor पंकज त्रिपाठी, जो न सिर्फ अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं, बल्कि अपने सादा जीवन और संतुलित खानपान के लिए भी चर्चा में रहते हैं.
दीपावली जैसे त्योहार पर जब आम लोग मिठाइयां खाते हैं, तब पंकज त्रिपाठी खुद को इस ललक से बचाए रखते हैं. उन्होंने के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें मिठाइयों का उतना शौक नहीं है.
उन्होंने कहा, ”मैं मिठाइयां ज्यादा खाता नहीं हूं, लेकिन दीपावली पर कुछ मिठाइयां खा लेता हूं, वो भी सिर्फ अच्छी वाली, जैसे काजू और किशमिश वाली मिठाइयां, जिससे मेरी सेहत पर कोई असर न पड़े. ऐसे में त्योहार पर वजन बढ़ने की मुझे चिंता नहीं होती. बैलेंस डाइट ही मेरा असली फिटनेस मंत्र है और यही मेरी दिनचर्या का हिस्सा है.”
पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपने फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहे हैं. वह एक बार फिर अपने चर्चित किरदार कालीन भैया के रूप में लौटने वाले हैं. वो भी अब वेबसीरीज के रूप में नहीं, बल्कि फिल्म में.
‘मिर्जापुर’ के चाहने वालों के लिए एक फिल्म बनाई जा रही है, जिसकी शूटिंग अभी वाराणसी में चल रही है. हाल ही में उन्हें रामनगर किला में अली फजल के साथ शूटिंग करते देखा गया, जिसकी तस्वीर social media पर काफी वायरल हुई.
फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे हैं और यह 2026 में रिलीज होने वाली है. इस बार फिल्म में कई पुराने चेहरों की वापसी होगी, जिनमें पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया), अली फजल (गुड्डू पंडित), दिव्येंदु (मुन्ना त्रिपाठी), और Actor अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे.
–
पीके/एबीएम
You may also like
दिल्ली: कपिल मिश्रा ने श्रमिक परिवारों के साथ मिलकर मनाई दिवाली, मिठाइयां और पटाखे बांटे
बिहार चुनाव: जदयू के अभेद्य किले नालंदा में इस बार श्रवण कुमार बरकरार रख पाएंगे जीत?
AUS vs IND: विराट कोहली ने लंदन में बिताए अपने ब्रेक को लेकर बताई दिलचस्प बात
पेरिस: जिस म्यूजियम में मोनालिसा की पेंटिंग वहां बड़ी लूट, सब हैरान
मुख्यमंत्री सुक्खू ने बाल आश्रम में बच्चों के साथ मनाई दिवाली