चाईबासा, 30 अक्तूबर . Jharkhand के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में 10 अक्टूबर को हुए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में घायल केंद्रीय रिजर्व Police बल (सीआरपीएफ) के इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा (58) का Thursday को दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. मिश्रा को विस्फोट में गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें पहले राउरकेला और फिर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया था.
कौशल कुमार मिश्रा सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन में तैनात थे. सारंडा में चल रहे माओवाद विरोधी अभियान के दौरान 10 अक्टूबर को जवानों की टुकड़ी जंगल में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. इसी दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से जोरदार विस्फोट हुआ. विस्फोट में असम निवासी सीआरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र लश्कर (45) की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि इंस्पेक्टर कौशल मिश्रा और एएसआई रामकृष्ण गागराई गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
घटना के बाद घायलों को हेलीकॉप्टर से राउरकेला ले जाया गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद कौशल कुमार मिश्रा को दिल्ली एम्स भेजा गया. करीब तीन सप्ताह तक उनका उपचार चला. Thursday तड़के स्थिति बिगड़ने पर उन्होंने एम्स में दम तोड़ दिया.
खरसावां के विधायक दशरथ गागराई के भाई एएसआई रामकृष्ण गागराई अभी भी एम्स में उपचाराधीन हैं. इंस्पेक्टर कौशल मिश्रा मूलरूप से बिहार के रहने वाले थे और लंबे समय से नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात थे. सारंडा वन क्षेत्र Jharkhand में माओवादियों का पुराना ठिकाना रहा है. पिछले दो वर्षों से सुरक्षा बल यहां लगातार अभियान चला रहे हैं.
नक्सलियों द्वारा जंगल में कई स्थानों पर लगाए गए आईईडी अब भी सुरक्षा बलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं. चार दिन पहले भी इस जंगल में एक बच्ची की आईईडी की चपेट में आने से मौत हो गई थी.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
 - अंडाˈ चुराने गया था चालाक युवक गुस्से में आई मोरनी ने किया ऐसा हमला कि याद आ गई नानी﹒
 - साहस, समर्थन और सहयोग से भारत होगा आत्मनिर्भर : डॉ. प्रियंका मौर्या
 - जेल में जहरीला पदार्थ पिलाने वाले हत्यारोपितों की उम्र कैद की सजा रद्द, रिहाई का आदेश
 - बेटीˈ की गुमशुदगी से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो﹒
 - 35ˈ साल पहले एकसाथ पैदा हुई थी तीनों बहनें, अब एकसाथ प्रेग्नेंट भी हो गई, जाने कैसे की प्लानिंग﹒





