मुजफ्फरनगर, 21 जुलाई . गाजियाबाद के लोनी निवासी धीरूभाई ने एक अनोखी कांवड़ यात्रा शुरू की है. वह मोदी सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर सरकार की 75 योजनाओं के नाम 75 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर चल रहे हैं.
हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे शिव भक्त कांवड़ियों की भीड़ में एक अनोखा कांवड़िया भी देखने को मिला है. जनपद मुजफ्फरनगर में बातचीत के दौरान इस कावड़िए ने अपना नाम धीरूभाई बताया.
धीरूभाई का कहना है कि सरकार की योजनाओं के अलावा यह पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भी है. यह विकसित भारत के संकल्प की कांवड़ है.
धीरूभाई केंद्र सरकार की 75 योजनाओं का नाम अलग-अलग गंगाजल की कैन पर लिखकर लाए हैं. वह 75 पवित्र गंगाजल की कैन 17 जुलाई को हरिद्वार से लेकर चले हैं. वह गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद प्रधानमंत्री आवास जाएंगे. उनकी प्रार्थना है कि प्रधानमंत्री जल्द मिलने का समय दें. उनकी अभिलाषा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस 75 लीटर पवित्र गंगाजल में स्नान करें.
धीरूभाई ने पहले दिन 40 किलोमीटर का सफर तय किया. वह रोजाना 30-35 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनकी मां साथ नहीं हैं, क्योंकि उनका निधन हो गया है. पीएम गंगा को भी अपनी मां मानते हैं, इसलिए यह पीएम मोदी के लिए मां गंगा का आशीर्वाद है.
धीरूभाई ने हरिद्वार से ही एक ठेली बनवाई और इसके चारों ओर पोस्टर के जरिए अलग-अलग योजनाओं के नाम लिखवाए. इस ठेले पर सबसे पीछे मोदी सरकार की 75 बड़ी योजनाओं की जानकारी और उनके नाम लिखे गए हैं. ठेली के एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाई गई है. इसके अलावा, सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर लगी है. इस ठेले के दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो और भगवान भोलेनाथ की तस्वीर के साथ ‘एक लोटा गंगाजल विकसित भारत के नाम’ लिखा है.
–
एएसएच/एएस
The post केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम पर 75 लीटर गंगाजल की कांवड़ बनी चर्चा का विषय appeared first on indias news.
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 22 जुलाई 2025 : आज भौम प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त कब से कब तक
बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बनाने के बाद हो गयी नाबालिग लड़की की मौत, संबंध बनाने के दौरान हुई थी ब्लीडिंग`
Delhi NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा, आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी`
निधिवन का डरावना सच, 99 साल की महिला बोली- 'श्री कृष्ण…' सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे`
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस, सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो`