पटना, 16 जुलाई . रिश्वतखोरी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने Wednesday को बड़ी कार्रवाई की. केंद्रीय जांच एजेंसी ने पटना आयकर विभाग के सहायक निदेशक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
सीबीआई ने शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पटना स्थित आयकर विभाग के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया, जिनमें सहायक निदेशक (आईआरएस), आयकर (जांच), निरीक्षक और मल्टी-टास्किंग स्टाफ शामिल हैं.
सीबीआई ने Tuesday को पटना में आरोपियों के तीन ठिकानों पर छापा मारा. इसके बाद जांच एजेंसी ने उक्त आरोपियों के खिलाफ शिकायतकर्ता से पहले से जब्त 13 लाख रुपए की राशि को छोड़ने और उसके खिलाफ आगे कोई जांच शुरू न करने के बदले 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने के आरोप में तत्काल मामला दर्ज किया. शिकायतकर्ता के बहनोई से एयरपोर्ट पर 13 लाख रुपए की राशि जब्त की गई थी, जिसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई थी.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने जाल बिछाया और आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के दौरान एजेंसी ने 2 लाख की रिश्वत राशि बरामद कर ली. आरोपी आईआरएस अधिकारी के निर्देश पर और उनकी ओर से 2 लाख रुपए एकत्र किए गए. सीबीआई की विशेष अदालत-1, पटना ने आरोपियों को 3 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में पटना आयकर (जांच) के सहायक निदेशक और आईआरएस अधिकारी आदित्य सौरभ, आयकर विभाग के निरीक्षक मनीष कुमार पंकज, मल्टी टास्किंग स्टाफ शुभम राज शामिल हैं.
–
डीकेपी
The post रिश्वतखोरी मामले में सीबीआई का बड़ा एक्शन, आयकर विभाग के सहायक निदेशक समेत तीन गिरफ्तार first appeared on indias news.
You may also like
रियलमी 15 सीरीज: स्मार्ट फोटोग्राफी के लिए बना एआई पार्टी फोन शानदार
'इत्ती सी खुशी' में ऋषि सक्सेना की एंट्री, पर्दे पर सुम्बुल संग बनाएंगे केमिस्ट्री!
पीट डेविडसन और एल्सी ह्यूइट की खुशखबरी: पेरेंटहुड की ओर बढ़ रहे हैं
भारतीय नौसेना ने INCET 01/2024 परीक्षा के परिणाम घोषित किए
छांगुर बाबा केस: ईडी की बड़ी कार्रवाई, बाबा से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी