Next Story
Newszop

वीरेंद्र सचदेवा ने बाढ़ राहत कार्य में शामिल न होने पर केजरीवाल और आतिशी पर सवाल उठाए

Send Push

New Delhi, 7 सितंबर . दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने Sunday को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली या पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने social media पर गंदी राजनीति करने का आरोप भी लगाया.

सचदेवा ने कहा, “जबकि पूरा पंजाब बाढ़ से त्रस्त है और दिल्ली के यमुना किनारे के इलाकों के निवासी भी संकट में हैं, जनता की मदद करने के बजाए, आप नेता अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की विपक्ष की नेता आतिशी घटिया राजनीतिक ट्वीट और बयानबाजी में लगे हुए हैं जिससे पंजाब, दिल्ली और पूरा देश स्तब्ध है.”

उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल की बेशर्मी इस बात से जाहिर होती है कि कैसे उन्होंने पंजाब के लोगों को विनाशकारी बाढ़ में तड़पने के लिए छोड़ दिया है, जबकि वे खुद गुजरात में राजनीतिक प्रचार में व्यस्त हैं. यह साफ संकेत है कि उनकी नैतिकता मर चुकी है.

केजरीवाल की तरह, दिल्ली में उनकी पार्टी की विपक्ष की नेता आतिशी भी लोगों के लिए राहत कार्यों का समन्वय करने के बजाय, बयानबाजी में व्यस्त हैं, जिसके लिए दिल्ली की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

सचदेवा ने बताया कि यमुना के किनारे बाढ़ प्रभावित इलाके बुराड़ी, चांदनी चौक और ओखला विधानसभा क्षेत्रों में आते हैं, जहां आप के विधायक हैं, लेकिन इनमें से कोई भी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में राहत कार्यों का समन्वय करते नहीं दिख रहा है.

उन्होंने मांग की कि केजरीवाल और आतिशी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि बुराड़ी, चांदनी चौक और ओखला के उनके विधायक कहां गए हैं और उन्होंने उफनती यमुना के किनारे रहने वाले लोगों से मुंह क्यों मोड़ लिया है.

पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से भरे 52 ट्रकों को हरी झंडी दिखाने के बाद, सचदेवा ने कहा कि आज हम सेवाभाव और संगठन की सेवा के प्रति प्रतिबद्धता की भावना से राहत सामग्री भेज रहे हैं.

उन्होंने कहा, “जब हम मुश्किल समय में किसी के साथ खड़े होते हैं, तो यह कोई उपकार नहीं, बल्कि मानवता का कार्य है. भाजपा संगठन भी यही सिखाता है. हमारे Chief Minister ने पंजाब के Chief Minister कोष में 5 करोड़ रुपए की सहायता राशि का योगदान दिया है.”

सचदेवा ने कहा कि हमने पंजाब के लोगों के साथ-साथ अपने संगठन से भी बात की है और पाया है कि स्थिति से निपटने के लिए राशन तो उपलब्ध है, लेकिन उसे तैयार करने और भंडारण के लिए संसाधन उपलब्ध नहीं हैं.

उन्होंने कहा, “इसलिए, बर्तनों के अलावा, हम आज मच्छरदानी, कंबल, तिरपाल, दवाइयां, जूते, चप्पलें और अन्य सामग्री भेज रहे हैं. यह हमारा उस राज्य के लोगों के लिए प्रयास है, जो न केवल देश के अन्नदाता हैं, बल्कि देश की सीमाओं के रक्षक भी हैं. हम ये ट्रक भेज रहे हैं, जो जालंधर जाएंगे और वहां से सामान उन इलाकों में पहुंचाया जाएगा जहां इसकी जरूरत है.”

एससीएच/एएस

Loving Newspoint? Download the app now