New Delhi, 14 जुलाई . नशे के खिलाफ युवाओं को सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ‘युवा आध्यात्मिक समिट’ का आयोजन होने जा रहा है. युवा कार्य मंत्रालय की ओर से 18 से 20 जुलाई तक वाराणसी में तीन दिवसीय युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन, विकसित भारत के लिए नशामुक्त युवा का आयोजन करेगा.
शिखर सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य युवाओं के नेतृत्व में नशा मुक्ति पहल के लिए व्यापक राष्ट्रीय रणनीति बनाना है. तीन दिवसीय ‘युवा आध्यात्मिक समिट’ के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया है कि नशे के खिलाफ, युवा एक साथ होंगे. बाबा विश्वनाथ की धरती काशी से नशा मुक्ति का अभियान शुरू होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की ओर से युवाओं को सशक्त करने के अभियान की दिशा में 18 जुलाई से 20 जुलाई तक ‘युवा आध्यात्मिक समिट’ कार्यक्रम चलेगा.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने इस अभियान को लेकर करीब 4 मिनट का वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में पीएम मोदी के उस संदेश को दिखाया गया है, जिसमें वह युवाओं को नशे से होने वाले घातक परिणामों के बारे में बता रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि नशा एक ऐसी लत होती है जिस पर समय रहते काबू नहीं पाया गया तो यह व्यक्ति के पूरे जीवन को तबाह कर देता है. इससे समाज और देश का बहुत बड़ा नुकसान होता है. इसलिए एक राष्ट्रव्यापी नशा मुक्त अभियान की शुरूआत की थी.
वाराणसी स्थित रुद्राक्ष इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर में ‘युवा आध्यात्मिक समिट’ आयोजित की जाएगी. तीन दिवसीय कार्यक्रम नशा मुक्ति के क्षेत्र में युवाओं को नई दिशा देने वाला है.
इस समिट में 100 आध्यात्मिक केंद्रों से लोग शामिल होंगे, जहां नशा मुक्ति अभियान को बढ़ावा देने के लिए साझा कार्यक्रमों पर चर्चा होगी. आध्यात्मिक मूल्यों को बढ़ावा देकर युवाओं में नैतिकता, आत्म-नियंत्रण और सकारात्मक जीवनशैली को प्रोत्साहित किया जाएगा. 100 से अधिक आध्यात्मिक संगठनों के साथ मिलकर नशा मुक्ति के लिए एक समन्वित रणनीति विकसित की जाएगी. युवाओं को इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि वे सामाजिक परिवर्तन के वाहक बन सकें.
18 जुलाई को कार्यक्रम में आने वाले प्रतिभागियों का पंजीकरण कार्यक्रम पूरा किया जाएगा. दूसरे दिन विभिन्न सत्रों में नशे के खिलाफ युवाओं को कई संगठनों की ओर से संबोधित किया जाएगा. 20 जुलाई संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का आयोजन होगा.
–
डीकेएम/एएस
The post नशे के खिलाफ 18 जुलाई से वाराणसी में तीन दिवसीय ‘युवा आध्यात्मिक समिट’ की शुरुआत first appeared on indias news.
You may also like
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर बोले
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का पोस्टर आउट, जाने फिल्म कब आएगी सिनेमाघरों में
'कांवड़ यात्रा भक्ति है, प्रतियोगिता नहीं', अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने किया श्रद्धालुओं से निवेदन
उत्तर प्रदेश : गोंडा जिले में 20 अनाधिकृत मदरसों पर कार्रवाई, मान्यता रद्द करने की तैयारी
तेजस्वी यादव की भाषा अपमानजनक : प्रवीण खंडेलवाल