Next Story
Newszop

'मिसेज एंड मिस्टर' में गाने के इस्तेमाल पर इलैयाराजा को झटका, मद्रास हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत देने से किया इनकार

Send Push

चेन्नई, 14 जुलाई . संगीतकार आर. इलैयाराजा ने वनिता फिल्म प्रोडक्शंस के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में एक सिविल मुकदमा दायर किया है. उनका आरोप है कि इस प्रोडक्शन हाउस ने उनका एक आइकोनिक गाना बिना इजाजत के फिल्म ‘मिसेज एंड मिस्टर’ में इस्तेमाल किया है. साथ ही उनकी व्यक्तिगत पहचान का भी गलत इस्तेमाल किया है.

न्यायमूर्ति सेंथिल कुमार राममूर्ति, जो इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं, उन्होंने कहा, “जब तक दूसरे पक्ष को अपनी बात कहने का मौका नहीं दिया जाता, तब तक हम कोई अंतरिम आदेश नहीं दे सकते.”

हाईकोर्ट ने मामले में जवाब दाखिल करने के लिए वनिता फिल्म प्रोडक्शंस को एक हफ्ते का समय दिया है.

प्रोडक्शन हाउस की तरफ से अभिनेत्री और निर्माता वनिता विजयकुमार कोर्ट में पेश हो रही हैं.

इलैयाराजा ने कोर्ट से मांग की कि फिल्म ‘मिसेज एंड मिस्टर’ से ‘शिवरात्रि’ गाने को हटा दिया जाए, क्योंकि यह गाना उन्होंने खुद 1990 की तमिल फिल्म ‘माइकल मदाना कामा राजन’ के लिए बनाया था, जो उनकी इजाजत के बिना ‘मिसेज एंड मिस्टर’ में इस्तेमाल किया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रोडक्शन हाउस को रोका जाए ताकि वे उनकी तस्वीर और उनकी पहचान को फिल्म के प्रमोशन में इस्तेमाल न करें.

इलैयाराजा का कहना है कि अगर उनकी इजाजत के बिना उनका नाम, फोटो या पहचान इस्तेमाल किया गया है, और उससे फिल्म ने पैसे कमाए हैं, तो कोर्ट उन्हें पूरी कमाई का हिसाब देने को कहे.

मामले में जज राममूर्ति ने कहा, ”सबसे पहले यह साफ होना चाहिए कि ‘माइकल मदाना कामा राजन’ फिल्म के प्रोड्यूसर ने उस गाने के राइट्स सच में किसी को बेचे हैं या नहीं.”

इलैयाराजा के वकील ए. सरवनन ने कोर्ट में बताया कि इस गाने के सारे राइट्स अभी भी इलैयाराजा के पास हैं. उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर को सिर्फ उसी फिल्म में इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी.

वनिता फिल्म प्रोडक्शंस की तरफ से वकील श्रीधर मूर्ति ने कोर्ट में कहा, “प्रोडक्शन ने यह गाना किसी से चोरी नहीं किया है.” उन्होंने एक ऑडियो कंपनी से इस गाने के राइट्स खरीदे हैं. उन्होंने बताया कि इलैयाराजा, इको रिकॉर्डिंग और सोनी म्यूजिक से जुड़ा एक और विवाद पहले से ही हाई कोर्ट के डिविजन बेंच के सामने चल रहा है.

इस मामले की सुनवाई अब अगले हफ्ते होगी.

बता दें कि ‘मिसेज एंड मिस्टर’ 11 जुलाई को रिलीज हो चुकी है.

पीके/केआर

The post ‘मिसेज एंड मिस्टर’ में गाने के इस्तेमाल पर इलैयाराजा को झटका, मद्रास हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत देने से किया इनकार first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now