New Delhi, 17 जुलाई . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के शिकोहपुर लैंड डील मामले में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी पर आरोप है कि उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की थी.
जानकारी के अनुसार, ईडी ने शिकोहपुर लैंड डील केस में वाड्रा समेत 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.
यह पूरा मामला साल 2018 का है. तौरू के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर 1 सितंबर 2018 को गुरुग्राम के खेरकी दौला थाने में यह केस दर्ज किया गया था.
शिकायतकर्ता का आरोप है कि वाड्रा की कंपनी ने फरवरी 2008 में गुड़गांव के शिकोहपुर में 3.5 एकड़ जमीन 7.5 करोड़ रुपए में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से खरीदी थी. कमर्शियल लाइसेंस पाने के बाद कंपनी ने उसी प्रॉपर्टी को डीएलएफ को 58 करोड़ रुपए में बेच दिया था. आरोप है कि कम कीमत पर जमीन खरीदकर भारी मुनाफा कमाया गया और मनी लॉन्ड्रिंग की गई.
रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी पर आरोप है कि उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की थी. इस मामले में हरियाणा के पूर्व Chief Minister भूपेंद्र हुड्डा को भी आरोपी बनाया गया है.
आईपीसी की धारा 420, 120, 467, 468 और 471 के तहत इस मामले में केस दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद आईपीसी की धारा 423 के तहत नए आरोप जोड़े गए थे. First Information Report में कहा गया था कि नियमों को ताक पर रखकर वॉड्रा को करोड़ों का लाभ पहुंचाया गया.
जिस वक्त ये सौदा हुआ था, उस समय राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और Chief Minister भूपेंद्र सिंह हुड्डा थे.
इसी मामले में ईडी वाड्रा की कंपनी पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है.
उल्लेखनीय है कि बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को कई अन्य मामलों में भी ईडी की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है. 14 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा से हथियार डीलर संजय भंडारी मामले में पूछताछ की थी.
–
एफएम/
The post शिकोहपुर लैंड डील केस : ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा समेत 11 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट first appeared on indias news.
You may also like
जितेंद्र आव्हाड को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश : रोहित पवार
ग्लूस्टरशायर के स्पिनर टॉम स्मिथ ने संन्यास की घोषणा की
'बाबू मोशाय' जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में है' राजेश खन्ना के डायलॉग्स पर सिनेमाघरों में बजती थी तालियां
लड़कियों को बड़े उम्र के पुरुषों से प्यार करने के 6 कारण
बरसात कहां जाएंगे, रहम करिए... चीखती रही महिलाएं, महाराजगंज में 9 घरों पर चला बुलडोजर