मुरादाबाद, 19 जुलाई . समाजवादी पार्टी की सांसद रुचि वीरा ने भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स क्रिकेट मैच को लेकर अपनी राय व्यक्त की. उन्होंने कहा कि खेल और साहित्य जैसी चीजें कभी भी सीमाओं में बंधकर नहीं रहतीं. खेल अपनी जगह है, जबकि दोस्ती-दुश्मनी और राजनीतिक तनाव अपनी जगह.
उन्होंने कहा, “खेल और कला में कोई सीमा नहीं होती. यह एक ऐसा मंच है, जहां खिलाड़ी और कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. खिलाड़ियों को राजनीतिक विवादों में नहीं पड़ना चाहिए. खेल और कला को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए, ताकि खिलाड़ी बिना किसी बाधा के अपनी प्रतिभा दिखा सकें.”
हालांकि, उन्होंने पहलगाम में हाल ही में हुई घटना का जिक्र करते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया. वीरा ने कहा, “पहलगाम की घटना समझ से परे है. वहां कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. लेकिन जहां तक खेल और कला का सवाल है, यह पूरी तरह अलग चीज है.”
भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स मैच को लेकर उन्होंने न तो समर्थन जताया और न ही विरोध किया. उन्होंने कहा, “इस मैच की अनुमति किसने दी, यह संबंधित लोग देखें. मैं न तो इसके पक्ष में हूं और न ही विपक्ष में.”
रुचि वीरा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा परेशान किए जाने का आरोप लगाया था. रुचि वीरा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यह सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. चाहे ईडी हो या सीबीआई, इनका गलत इस्तेमाल हो रहा है. जो भाजपा में शामिल हो जाता है, वह ‘वॉशिंग मशीन’ में धुलकर साफ हो जाता है, लेकिन जो सच्चाई की बात करता है, उसे देशद्रोही करार दे दिया जाता है. ऐसी जांचों का दुरुपयोग बंद होना चाहिए.”
वहीं, करणी सेना के एक नेता द्वारा सपा सांसद इकरा हसन पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर रुचि वीरा ने कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा कि एक तरफ नारी सम्मान की बात की जाती है तो दूसरी तरफ एक महिला सांसद पर इस तरह की टिप्पणी की जाती है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने इस मुद्दे को संसद में उठाने की बात कही और एक महिला सांसद के तौर पर इस मामले में कड़ा कदम उठाने का भरोसा दिलाया.
–
एकेएस/डीकेपी
The post भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स मैच पर बोलीं सपा सांसद रुचि वीरा, ‘खेल और कला सीमाओं से परे’ first appeared on indias news.
You may also like
मुर्गी की चतुराई से मुर्गा हुआ आजाद, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन, हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण ,पोस्ट को शेयर करना ना भूले
अब मत कहना कि मौत किसी को बता कर नहीं आती, क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
अमेरिका के 5 ऐसे कॉलेज, जिनकी फीस जानकार छूट जाएंगे पसीने! आप भी जानें
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर