Mumbai , 23 सितंबर . मशहूर गायक राहुल वैद्य Tuesday को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके दोस्तों, परिवार और मनोरंजन जगत के सितारों ने social media के जरिए उन्हें बधाइयां दीं.
राहुल की पत्नी और Actress दिशा परमार ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक खास वीडियो साझा किया, जिसमें राहुल केक काटते नजर आए. वीडियो के साथ दिशा ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे राहुल, आप मेरे लिए सबसे खास हो.”
Actress अंकिता लोखंडे ने भी राहुल को अनोखे अंदाज में बधाई दी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर राहुल के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा, “हैप्पी बर्थडे राहुल. आज खूब मस्ती कर, तू तो वैसे भी झक्कास रॉकस्टार है.”
अंकिता के पति और Actor विक्की जैन ने भी राहुल को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर राहुल के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, “भाई, तुम्हें हमेशा संगीत, खुशी और कामयाबी मिले. बस यूं ही चमकते रहो और सबको अपनी खुशियां बांटते रहो.”
Actor अली गोनी ने भी राहुल के साथ एक तस्वीर साझा कर लिखा, “हैप्पी बर्थडे, राहुल वैद्या! तू हमेशा धमाल मचाता रहे.”
वहीं, Actor समर्थ जुरेल ने भी राहुल की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “हैप्पी बर्थडे, बेस्ट नेचर राहुल वैद्य.”
राहुल वैद्य एक गायक हैं. वह ‘बिग बॉस 14’, ‘जो जीता वो ही सुपरस्टार’, ‘म्यूजिक का महा मुकाबला’, ‘झलक दिखला जा’, और ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ जैसे टीवी रियलिटी शो में हिस्सा ले चुके हैं. अभी हाल ही में वह ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आए थे.
राहुल वैद्य ने 16 जुलाई 2021 को टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार से शादी की थी. इन दोनों की बातचीत इंस्टाग्राम के जरिए शुरू हुई थी. राहुल ने बिना दिशा की फीलिंग्स जाने ‘बिग बॉस 14’ के घर से उन्हें प्रपोज किया था.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
लड़की का अनोखा जुगाड़: हेयर ड्रायर की जगह पंखा इस्तेमाल कर वायरल हुआ वीडियो
हरियाणा: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
फराह खान का पुराना वीडियो वायरल, रणदीप हुड्डा की पत्नी लिन ने 'ओम शांति ओम' में किया था कैमियो
बेंगलुरु : धोखाधड़ी मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, ओजोन अर्बाना की 423.38 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त
पंजाब: बटाला पुलिस स्टेशन पर आरपीजी हमला मामला, 11 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर