रायपुर, 16 जुलाई . छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन जल जीवन मिशन को लेकर सदन में जोरदार बहस देखने को मिली. पूर्व Chief Minister भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम अरुण साव के बीच इस मुद्दे पर तीखी नोकझोंक हुई.
पूर्व Chief Minister भूपेश बघेल ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा, हमारी कांग्रेस सरकार ने जल जीवन मिशन में 5 हजार करोड़ रुपए खर्च किए थे. लेकिन, बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार सिर्फ 3 हजार करोड़ ही खर्च कर पाई है. 21 लाख कनेक्शन देने की बात कही गई, जबकि 20 महीने में सिर्फ 10 लाख कनेक्शन ही दिए गए. उन्होंने सदन में पूछा कि जिन जगहों पर कनेक्शन दिए गए, क्या वहां सच में पानी पहुंच रहा है.
राज्य के उप Chief Minister अरुण साव ने भूपेश बघेल को जवाब देते हुए कहा, कांग्रेस सरकार की अव्यवस्थाओं के कारण जल जीवन मिशन दो साल विलंब से शुरू हुआ. कांग्रेस काल में 36 लाख नल कनेक्शन की बात कही गई, लेकिन जांच में सामने आया कि केवल 21 लाख कनेक्शनों में ही पानी आया. 15 लाख फॉल्स एंट्री के मामले में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पर कार्रवाई की गई है और दो ठेकेदारों पर First Information Report दर्ज की गई है. State government तेज गति से काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस सदन में अनावश्यक प्रश्न उठाकर जनता को गुमराह कर रही है.
जल जीवन मिशन में गड़बड़ी के मामले को भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने उठाया. उन्होंने विभागीय मंत्री से कार्रवाई को लेकर जवाब मांगा.
कौशिक ने कहा कि फर्जी दस्तावेज के जरिए फर्म ने काम लिया, ऐसे आरोपियों पर First Information Report दर्ज कर कार्रवाई क्यों नहीं की गई.
भाजपा विधायक ने कहा कि विभाग की ओर से जानकारी दी गई थी कि 70 प्रतिशत से ज्यादा भुगतान नहीं होगा. लेकिन, 80 प्रतिशत से ज्यादा भुगतान किया गया है. क्या भुगतान करने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे.
इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि अधिकारियों की संलिप्तता को लेकर अभी रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आएगी तो कार्रवाई होगी, किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. अगर नियम के विपरीत भुगतान हुआ है तो जांच कर कार्रवाई करेंगे. एक फर्म पर First Information Report दर्ज कर कार्रवाई हुई, बाकी ज्वाइंट वेंचर में हैं, ब्लैक लिस्टेड किया गया है.
–
पीएके/एबीएम
The post रायपुर : जल जीवन मिशन पर गरमाया सदन, भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम अरुण साव के बीच तीखी बहस first appeared on indias news.
You may also like
ताइवान में चीन की सैन्य हलचल बढ़ी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के ससुर का निधन, आज रीवा में होगा अंतिम संस्कार
भाजपा नेता की गाड़ी से मिली 121 किलो डोडा चूरा की खेप, राजनीतिक रसूख भी नहीं दिला सका रिहाई
सीतापुर: हाथों में मेंहदी सजाए प्रेमी का इंतजार करती रही दुल्हन, न दूल्हा आया न बारात
संतान और सुख-शांति की प्राप्ति के लिए शुरू करें, गुरुवार का व्रत