पटना, 14 जुलाई . बिहार में Monday को ‘आइडिया फेस्टिवल’ पोर्टल की शुरुआत की गई है. इस मंच पर सूबे के छात्र, युवा, उद्यमी और स्टार्ट-अप टीमों के नवाचारी विचारों को जगह मिलेगी.
बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने Monday को ‘बिहार आइडिया फेस्टिवल’ के नए पोर्टल का शुभारंभ करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य इस पोर्टल पर कम से कम 10 हजार आइडिया को जुटाना है. विशेषज्ञ टीम इन प्रस्तावों की जांच करेगी और चुने हुए विचारों को बाजार और निवेशकों से जोड़ेगी.
उन्होंने कहा, “पोर्टल मोबाइल फ्रेंडली भी है, इसलिए गांव-कस्बों के युवा भी आसानी से पंजीकरण कर सकेंगे.” मंत्री के मुताबिक, इस महोत्सव की शुरुआत 24 जुलाई से जिला स्तरीय कार्यशाला के साथ होगी और अगस्त के अंतिम सप्ताह में पटना में दो-दिवसीय मेगा इवेंट के साथ समापन होगा.
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि हर बिहारी में एक आइडिया छिपा है, जरूरत है बस इसे पहचान और दिशा देने की. इसी दिशा में यह पोर्टल मील का पत्थर साबित होगा. उद्योग मंत्री ने कहा कि भारत में लगभग 1.5 लाख स्टार्ट-अप पंजीकृत हैं और बिहार तीसरे पायदान पर है. पिछले एक वर्ष में बिहार के एक हजार नए स्टार्ट-अप्स का चयन किया गया है.
10 अगस्त तक आइडिया आमंत्रित किए जाएंगे और अगस्त के अंत में विजेताओं की घोषणा होगी. उन्होंने कहा कि चयनित स्टार्टअप को “स्टार्ट-अप बिहार नीति” के तहत 10 लाख रुपये तक की फंडिंग दी जाएगी. ट्रॉफी, सलाहकार सेवाएं और राज्य-स्तरीय पहचान दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि “स्टार्ट-अप दीदी” बनकर जीविका की तरह हजारों महिलाएं भी उद्यमिता के पथ पर आगे बढ़ेंगी. इस मौके पर उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि यह पहल शहरी केंद्रित स्टार्ट-अप संस्कृति को तोड़ते हुए ग्रामीण समुदायों, कारीगरों, किसानों और वंचित वर्गों तक पहुंचेगी. इस कार्यक्रम में निदेशक (उद्योग) मुकुल गुप्ता, निदेशक (हथकरघा एवं रेशम) निखिल धनराज निप्पणिकर, राज्य-भर के इनक्यूबेशन केंद्रों के प्रतिनिधि और स्टार्ट-अप बनाने वाले उपस्थित रहे.
–
एमएनपी/एएस
The post बिहार में ‘आइडिया फेस्टिवल पोर्टल’ लॉन्च, 10 हजार नए विचारों की होगी तलाश first appeared on indias news.
You may also like
ये हैं देश के सबसे बड़े वकील! एक-एक सुनवाई की फीस भरने में बिक जाते हैं घर-द्वार। जानिए हैरान करने वाले कुछ नामˈ
बस 1 महीने तक सरसों के तेल में ये एक चीज मिलाकर लगाए, गंजे सिर में उगने लगेंगे नए बाल, लोग कहने लगेंगे जुल्फी जुल्फीˈ
हैरी पॉटर टीवी सीरीज: नई जानकारी और पहली झलक
स्कूल से निभा घर आते हीं सीधा दादा के रूम मे जाती थी, दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थेˈ
अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस को सख्त चेतावनी, 50 दिन में युद्ध का हल करो