नोएडा, 13 अक्टूबर . मानवीयता और कर्तव्यपरायणता का उदाहरण पेश करते हुए थाना फेज-1 Police ने 14 वर्षीय नेत्रहीन बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. यह बालक पिछले दो वर्षों से गुमशुदा था और इसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था.
Police कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में, डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद तथा एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला के कुशल पर्यवेक्षण में थाना फेज-1 Police लगातार इस खोज प्रयास में जुटी हुई थी. Police टीम ने बालक को ढूंढने के लिए न केवल विभिन्न थानों, बस अड्डों एवं रेलवे स्टेशनों पर पंपलेट चस्पा कराए, बल्कि गौतमबुद्धनगर ही नहीं, आसपास के जनपदों तक इसकी खोजबीन को विस्तार दिया.
बाल आश्रमों में जाकर भी Police ने पूछताछ की और cctv फुटेज खंगाले गए. स्थानीय निवासियों से भी लगातार जानकारी जुटाई जाती रही. अथक प्रयासों का परिणाम आखिरकार Monday को सामने आया, जब Police टीम ने डीएमआरसी आश्रम, दिल्ली में उक्त बालक को सकुशल खोज निकाला.
बालक को थाने लाकर परिजनों को बुलाया गया और विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिवार के सुपुर्द कर दिया गया. अपने बच्चे को गले लगाते ही परिजन भावुक हो उठे और Police टीम के प्रति आभार व्यक्त किया.
पूछताछ में बालक ने बताया कि वह नेत्रहीन है और दो वर्ष पूर्व घर का रास्ता भूल गया था. रास्ता भटकने के बाद किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे डीएमआरसी आश्रम, दिल्ली में छोड़ दिया, जहां वह अब तक रह रहा था. Police के लगातार प्रयास के चलते ही यह बालक एक बार फिर अपने घर और अपने परिजनों के पास पहुंच गया है. इसकी खोजबीन के लिए Police ने सैकड़ों cctv फुटेज की जांच की और जगह-जगह टीम इसकी तलाश कर रही थी.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
पर्थ वनडे से बाहर हुए एडम ज़म्पा और जॉश इंग्लिस, कूहनेमन और फिलिप को टीम में मौका
IND vs WI: कुलदीप यादव ने तोड़ा मोहम्मद सिराज का ये रिकॉर्ड, इस लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंचे
इंटरव्यू: आधा-अधूरा लोकतंत्र नहीं चाहिए -सज्जाद हुसैन कारगिली
फिरोजाबाद : सिरसागंज पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार
Weather Update: दीपावली पर मौसम रहेगा साफ, तापमान में उतार चढ़ाव जारी, गुलाबी सर्दी का असर शुरू