अगली ख़बर
Newszop

लुधियाना रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही लगी भीड़, यूपी-बिहार लौटने के लिए पहुंचे यात्री –

Send Push

लुधियाना, 22 अक्टूबर . छठ पूजा को लेकर पंजाब के लुधियाना रेलवे स्टेशन पर प्रवासी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है.

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा 25 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, जिसको लेकर लुधियाना में रहने वाले यूपी-बिहार के प्रवासी लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग यूपी और बिहार जाने के लिए सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.

वही, रेलवे स्टेशन पर मौजूद Policeकर्मियों की ओर से चेकिंग के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है. लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए जगह-जगह Policeकर्मी और रेलकर्मी तैनात हैं जो लोगों की सहायता कर रहे हैं.

Police अधिकारी ने से बात करते हुए कहा, “भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. Police के अधिकारी लगातार दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है. स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को बैठने के दौरान सावधानियों को भी बताया जा रहा है, जिससे कोई हादसा न हो.”

यात्री मुकेश सिंह ने से बात करते हुए कहा, “छठ पूजा के त्योहार के दौरान, मैं घर वापस जा रहा हूं. अभी, मैं लुधियाना स्टेशन पर हूं और यहां बहुत भीड़ है. यहां टेंट जैसी अस्थायी व्यवस्था की गई है, जो बहुत मददगार और सुविधाजनक है, अभी तक कोई बड़ी समस्या नहीं हुई है.”

यात्री परमपाल ने से बात करते हुए कहा, “हम बिहार के सिवान के रहने वाले हैं और छठ मनाने के लिए जा रहे हैं. स्टेशन पर भीड़ ज्यादा है, जिससे ट्रेन में चढ़ने में परेशानी हो रही है, लेकिन Policeकर्मियों की ओर से लगातार लोगों की सहायता की जा रही है. ट्रेन लेट चल रही है, इसकी वजह से हम लोगों को बहुत परेशानी हो रही है.”

यात्री शर्मिला देवी ने बताया कि स्टेशन पर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. टिकट भी नहीं मिल रहा है, ट्रेन में भीड़ है और घर जाने में परेशानी हो रही है. हम अपने परिवार के साथ छठ मनाने के लिए जा रहे हैं.

एसएके/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें