Mumbai , 16 जुलाई . आईटीसी होटल्स ने Wednesday को वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही के नतीजे जारी किए. अप्रैल-जून अवधि में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर कम होकर 133 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 257 करोड़ रुपए था.
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में परिचालन से प्राप्त राजस्व में 23 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, जो मार्च तिमाही के 1,060.62 करोड़ रुपए से घटकर जून तिमाही में 815.54 करोड़ रुपये रह गया.
समीक्षा अवधि में कंपनी की कुल आय में भी गिरावट आई है, जो वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 859.72 करोड़ रुपए रही, जो पिछली तिमाही के 1,098.81 करोड़ रुपए से 21.76 प्रतिशत कम है.
हालांकि, सालाना आधार पर आईटीसी होटल्स के कुल मुनाफे में 54 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में कंपनी को 87 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ था.
वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 15.5 प्रतिशत का इजाफा हुआ था. वित्त वर्ष 25 की जून तिमाही में कंपनी की आय 706 करोड़ रुपए थी.
सालाना आधार पर मुनाफे में बढ़त के कारण आईटीसी का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 4.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 238.90 रुपए पर बंद हुआ.
तिमाही के दौरान, अकेले होटल व्यवसाय ने 801 करोड़ रुपए की आय अर्जित की, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 690 करोड़ रुपए से अधिक है.
हालांकि, पिछली तिमाही के 1,043 करोड़ रुपए की तुलना में इसमें गिरावट आई. कंपनी के रियल एस्टेट सेगमेंट ने इस तिमाही में कोई आय अर्जित नहीं की.
आईटीसी होटल्स वर्तमान में श्रीलंका के कोलंबो में उच्च-स्तरीय ब्रांडेड आवासों का निर्माण कर रही है. कंपनी ने कहा कि इन परियोजनाओं से आय उनके पूरा होने और बिक्री के बाद ही दर्ज किया जाएगा.
पहली तिमाही में कंपनी का खर्च 675 करोड़ रुपए रहा. यह एक साल पहले की समान तिमाही के 596 करोड़ रुपए की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है.
हालांकि, यह मार्च तिमाही में दर्ज 750 करोड़ रुपए से 10 प्रतिशत कम था.
–
एबीएस/
The post आईटीसी होटल्स का मुनाफा तिमाही आधार पर 48 प्रतिशत गिरा, आय में भी 23 प्रतिशत की कमी आई first appeared on indias news.
You may also like
त्रिपुरा अब भारत में अग्रणी राज्य : मुख्यमंत्री साहा
एनसीईआरटी किताबों में बदलाव पर एसटी हसन बोले- इतिहास को बदला नहीं जा सकता
शिक्षा के साथ माता-पिता के प्रति भी समर्पित रहें विद्यार्थी: राज्यमंत्री कृष्णा गौर
मध्य प्रदेश और स्पेन के बीच फिल्म को-प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए हुआ एमओयू
सावन में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने दी मटन पार्टी, बिहार में पहले से होता रहा है विवाद