Next Story
Newszop

बाबा अमरनाथ दर्शन के यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है : संजीदा जैन

Send Push

जम्मू, 11 जुलाई . बाबा अमरनाथ की यात्रा शुरू हो चुकी है. पिछले 31 साल से लगातार भोलेनाथ के दर्शन को आ रहे संजीदा जैन ने Thursday को कहा कि इस बार सरकार ने बहुत अच्छा इंतजाम किया है.

संजीदा जैन ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “मैं बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन को 1990-91 से आ रहा हूं. यह मेरी 31वीं यात्रा है. मेरे साथ यह रामकली (बंदरिया) है. यह इसकी दूसरी यात्रा है. सुरक्षा का बहुत ही अच्छा इंतजाम किया गया है. किसी भी तरह की कोई कमी नजर नहीं आ रही है. हम यही चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग यहां आए और सभी भक्तों को भोलेनाथ दर्शन दें.”

ऑपरेशन सिंदूर पर संजीदा जैन ने कहा कि इसकी धमक पूरे विश्व में दिख रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने जो किया है, वैसा किसी ने भी नहीं किया है.

अमरनाथ यात्रा 2025, 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी. अमरनाथ यात्रा को बाबा बर्फानी की यात्रा भी कहा जाता है. हिंदुओं के लिए यह महत्वपूर्ण तीर्थयात्रा है. पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हो रही इस यात्रा के लिए सरकार ने विशेष व्यवस्था की है.

यात्रा के दो मार्ग हैं. पहलगाम मार्ग और बालटाल मार्ग. पहलगाम मार्ग 48 किलोमीटर लंबा है और आसान है जबकि बालटाल मार्ग 14 किलोमीटर लंबा है, लेकिन कठिन है. यात्रा मार्ग पर 35 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. कुल 74 हजार सीसीटीवी कैमरे और फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है.

पीएके/एकेजे

The post बाबा अमरनाथ दर्शन के यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है : संजीदा जैन first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now