नई दिल्ली, 28 जून . भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव की जयंती पर शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व पीएम को महान राजनेता और विद्वान बताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव एक महान राजनेता और विद्वान थे. भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल ने दूरगामी आर्थिक प्रगति और राष्ट्रीय विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया.“
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्र के विकास में उनके योगदान की सराहना करते हुए पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हम पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनकी सरकार की दूरगामी आर्थिक उदारीकरण नीतियों ने अभूतपूर्व राष्ट्रीय विकास के युग को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ये सुधार मध्यम वर्ग के उत्थान और विस्तार में महत्वपूर्ण थे, जिससे एक अधिक मजबूत भारत के लिए एक मजबूत नींव रखी गई. उनका कार्यकाल भारत के परमाणु कार्यक्रम में महत्वपूर्ण प्रगति और कई दूरदर्शी विदेश नीति प्रयासों की शुरुआत के लिए भी जाना जाता है, जिनमें सबसे उल्लेखनीय ‘लुक ईस्ट’ नीति है. हमारे राष्ट्र की प्रगति और मजबूती में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा.“
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ पी.वी. नरसिम्हा राव की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लिखा, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. पी.वी. नरसिम्हा राव जी की जयंती पर भावपूर्ण स्मरण. आर्थिक उदारीकरण कर देश में समृद्धि के द्वार खोलने के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा.“
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व पीएम को प्रेरणास्रोत बताते हुए लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की जयंती पर शत्-शत् नमन. आपके दूरदर्शी नेतृत्व में भारत ने आर्थिक उदारीकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाए. राष्ट्र विकास के क्षेत्र में आपके द्वारा किए गए कार्य हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं.“
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व पीएम को आर्थिक सुधारों का शिल्पकार बताया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न पी.वी. नरसिम्हा राव की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. वह एक दूरदर्शी राजनीतिज्ञ, कुशल प्रशासक और आर्थिक सुधारों के शिल्पकार थे, जिनके नेतृत्व में भारत ने एक नई आर्थिक दिशा की ओर कदम बढ़ाया. उनका योगदान राष्ट्र निर्माण, प्रशासनिक दक्षता और वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान को सुदृढ़ करने में अमूल्य रहा है. उनके विचार सदैव भारत के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत का काम करेंगे.“
–
डीकेएम/केआर
The post पूर्व पीएम पी.वी. नरसिम्हा राव की जयंती पर राजनाथ सिंह, खड़गे ने दी श्रद्धांजलि first appeared on indias news.
You may also like
'बिटिया का इलाज कराएंगे, आवास भी दिलाएंगे', जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं
अगर आपको पैसा नहीं मिल रहा है, तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान
अपने घरों में भूल से भी घर में ना रखें हनुमान जी की ऐसी 5 तस्वीरें, हो सकती है मुसीबत
Chinese President Xi Jinping Took Action Against Officials : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नेवल चीफ और शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक को पद से हटाया
Health Tips- क्या पेट की जलन से अक्सर रहते हैं परेशान, तो अपनाए ये घरेलू उपाय