बीजिंग, 16 जुलाई . चीन की राजधानी पेइचिंग में तीसरा चीन अंतर्राष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला एक्सपो (सीआईएससीई) उद्घाटित हुआ, जो 20 जुलाई तक चलेगा. वर्तमान एक्सपो का विषय साझा भविष्य के लिए दुनिया को जोड़ना है.
उद्घाटन समारोह में 1,100 से अधिक देसी-विदेशी मेहमानों ने भाग लिया और तीसरे सीआईएससीई की पेइचिंग पहल जारी की गई.
उद्घाटन समारोह के अलावा, 14 कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ. मुख्य अतिथि देश थाईलैंड और अतिथि प्रांत चीन के शानतोंग प्रांत ने संयुक्त रूप से आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया.
दुनिया में पहला आपूर्ति श्रृंखला के विषय पर राष्ट्रीय मेला होने के नाते सीआईएससीई दो बार सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है.
दूसरे सीआईएससीई के दौरान 6,700 से अधिक सहयोग के इरादे पर पहुंचे और सहयोग समझौतों व इरादा समझौतों की राशि 1 खरब 52 अरब युआन से अधिक थी.
इस बार के सीआईएससीई में 75 देशों, क्षेत्रों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 650 से ज्यादा देसी-विदेशी उद्यम और संगठन हिस्सा ले रहे हैं.
विदेशी प्रदर्शकों का अनुपात पिछले साल के 32 प्रतिशत से बढ़कर 35 प्रतिशत हो गया है. इनमें आधे से अधिक यूरोप और अमेरिका से आते हैं. पिछले एक्सपो की तुलना में अमेरिकी प्रदर्शकों की संख्या में 15 फीसदी की वृद्धि हुई है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post तीसरा सीआईएससीई उद्घाटित first appeared on indias news.
You may also like
बच्चे देश के भविष्य, उनके उज्जवल भविष्य के लिए होते रहें प्रेरणादायी कार्यक्रमः मंत्री राकेश सिंह
दिल्ली से गोवा जा रहे इंडिगो विमान में तकनीकी खराबी, मुंबई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
समोसा, जलेबी नाश्ते के लिए स्वास्थ्य चेतावनी बोर्ड लगाना अच्छी पहल : डॉ. रीमा दादा
हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- हमको जेल भेजने वाले भूल गए कि वह खुद जमानत पर हैं
जेम्स गन ने सुपरगर्ल का पहला पोस्टर जारी किया