उदयपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran News). अनंत चतुर्दशी पर्व पर शहर में निकलने वाली गणपति विसर्जन शोभायात्राओं के मद्देनज़र यातायात और रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू की जाएगी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा ने जानकारी दी कि 6 सितंबर 2025 को गणपति प्रतिमाएं वाहनों के जरिए शहर के विभिन्न इलाकों से गणगौर घाट पहुंचेंगी, जहां उनका सांकेतिक प्रक्षालन (जलाभिषेक) किया जाएगा.
यातायात व्यवस्था (सुबह 10:00 बजे से समापन तक)निम्न मार्गों से जगदीश चौक की ओर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा:
रंग निवास से जगदीश चौक तक
हाथीपोल से घण्टाघर होते हुए जगदीश चौक तक
चांदपोल से जगदीश चौक तक
भड़भुजा घाटी से जगदीश चौक तक
सूरजपोल दरवाजे से स्थल मंदिर, मुखर्जी चौक, बड़ा बाजार, घण्टाघर होते हुए जगदीश चौक तक
इन मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही निषेध होगी. गणपति प्रतिमाओं को लेकर आने वाले वाहनों की निकासी चांदपोल की ओर से की जाएगी.
प्रशासन की तैयारी और अपीलयातायात डायवर्जन को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात शाखा द्वारा संबंधित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाओं पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा. पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और निर्धारित मार्गों का पालन करें.
You may also like
116 बच्चों का बाप है ये शख्स, महिलाएं` फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज करती है बच्चों की डिमांड
स्तन कैंसर से उबर चुकी महिलाओं के सम्मान में रैंप वॉक आयोजित
आप पार्टी के कार्यकर्ताओं को झारखंड की समस्याओं को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
मप्रः मुख्यमंत्री सोमवार को एमएसएमई इकाइयों को अंतरित करेंगे 200 करोड़ की अनुदान राशि
मप्रः परिवहन विभाग वाहन-4 पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को दे रहा है सुविधा