बीजिंग, 27 मई . अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस आने वाला है. चीन के विभिन्न क्षेत्रों में युवा पायनियर्स की टीम में शामिल होने के लिए भव्य समारोह का आयोजन हुआ.
युवा पायनियर्स समाजवाद और साम्यवाद के निर्माण के लिए आरक्षित शक्ति हैं. चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के महासचिव और राष्ट्रपति शी जिनपिंग युवा पायनियर्स के निर्माण पर बड़ा ध्यान देते हैं. उन्होंने कई बार युवा पायनियर्स के कार्यक्रमों में भाग लिया और युवा पायनियर्स के सदस्यों को जवाबी पत्र भेजा.
शी जिनपिंग ने युवा पायनियर्स के व्यापक सदस्यों को महान आदर्श स्थापित करने, अच्छे चरित्र का विकास करने, मेहनत से पढ़ाई करने, शरीर को मजबूत बनाने के लिए व्यायाम करने, श्रम की भावना विकसित करने का प्रोत्साहन दिया. उन्होंने कहा कि आज मातृभूमि के अच्छे बच्चे बनें और कल मातृभूमि के निर्माता बनें.
वर्ष 2021 में नए युग में युवा पायनियर्स का कार्य व्यापक रूप से मजबूत करने के बारे में सीपीसी की केंद्रीय समिति की राय जारी की गई. यह सीपीसी की केंद्रीय समिति के नाम से जारी किया गया पहला युवा पायनियर्स से जुड़ा कार्य दस्तावेज है. शी जिनपिंग ने कहा कि पार्टी और समाज को युवा पायनियर्स के कार्य पर ध्यान देना होगा, ताकि पार्टी, कम्युनिस्ट यूथ लीग और युवा पायनियर्स के बीच जुड़ाव मजबूत हो सके.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/
The post first appeared on .
You may also like
मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली 'अहिल्या वाहिनी' में होंगे शामिल
Delhi Airport शीर्ष 10 बड़े हवाई अड्डों में शामिल
Rajasthan : 41 जिलों में होने वाली मॉक ड्रिल स्थगित, जारी किए गए ये आदेश...
बास्केटबॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक बने मंत्री काश्यप
Rajasthan : गर्मी से त्राहिमाम करती जनता के लिए पुजारी ने उठाया पीड़ा, बर्फ में बैठकर किया अनुष्ठान...