New Delhi, 27 जुलाई . पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (डब्ल्यूसीएल) में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रद्द होने से नाखुश हैं. उन्होंने आशंका जताई है कि शायद भविष्य में भारत एशिया कप, या आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान से न खेले.
दानिश कनेरिया ने ‘ ’ से कहा, “डब्ल्यूसीएल में भारत-पाकिस्तान का मैच होने वाला था, जिसमें भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शामिल थे, लेकिन उन्होंने इस मुकाबले का बायकॉट कर दिया. ऐसा लगता है कि शायद आने वाले समय में एशिया कप, या आईसीसी इवेंट में भारतीय टीम पाकिस्तान से न खेले.”
पाकिस्तान की ओर से 61 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेल चुके कनेरिया ने कहा, “मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के भी चेयरमैन हैं. नकवी को ग्रीन सिग्नल मिला होगा, तभी उन्होंने भारत-पाकिस्तान मुकाबले की डेट दी. मेरा मानना है कि बीसीसीआई को सोचकर इस पर फैसला लेना था. इसमें स्पष्टता होनी चाहिए थी. इसमें दोहरे मापदंड नहीं होने चाहिए. फैंस मैच रद्द होने से नाराज हैं. इस तरह से बायकॉट करना टूर्नामेंट के आयोजकों के लिए सिरदर्दी है.”
पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में शुमार कनेरिया ने कहा, “खिलाड़ियों ने जो फैसला लिया, वह अपने देश के लिए लिया. अगर आप देशभक्ति की बात कर रहे हैं, तो आपको उस पर लगातार कायम रहना होगा. विदेश में कई लीग खेली जा रही है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी भी खेलते हैं. भारत-पाकिस्तान के मुकाबलों में भारी व्यूअरशिप आती है. दोनों देशों के बीच मैच न होने से तगड़ा नुकसान होता है.”
भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच 20 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाना था, लेकिन शिखर धवन, हरभजन सिंह, इरफान पठान जैसे खिलाड़ी इस मुकाबले में खेलने से इनकार कर चुके थे. ऐसे में मुकाबला ही रद्द करना पड़ा.
—
आरएसजी
The post शायद भविष्य में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ आईसीसी इवेंट न खेले: दानिश कनेरिया appeared first on indias news.
You may also like
टीम इंडिया ने ड्रॉ मैच के बावजूद WTC में खोया बड़ा मौका
Love Jihad News: लव एंगल का जाल, ब्रेनवॉश करके जबरन कुबूल करते थे इस्लाम, 2 महिलाओं समेत 8 गिरफ्तार
Bihar: शराब तस्करों ने किया दारोगा और सिपाही पर जानलेवा हमला, बेखौफ माफिया, लाचार सिस्टम, जानें
नींबू के पौधे के विकास के लिए 5 महत्वपूर्ण उपाय
IND vs ENG 4th Test Highlights: बोरिंग मैच में भी टी20 वाला रोमांच... यह ड्रॉ भी भारत की मानसिक जीत है, अंग्रेज दर्द से बिलबिला रहे होंगे