Lucknow, 8 नवंबर . कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र की नींव तभी मजबूत रह सकती है, जब चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष हो. उन्होंने आरोप लगाया कि इस बार चुनाव आयोग अपनी भूमिका सही तरीके से नहीं निभा रहा है.
शर्मा ने से कहा, “चुनाव आयोग अपना काम सही नहीं कर रहा है. कांग्रेस पार्टी इस बात को लेकर चिंतित है और देश का हर नागरिक परेशान है. लोग वोट डालना चाहते हैं, लेकिन उनके नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिए गए हैं. यह बहुत गलत हो रहा है.
किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि मतदाता सूची से नामों को हटाना लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब देश के नागरिक लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाने के लिए बूथों तक पहुंचते हैं तो उन्हें यह कहकर लौटा दिया जाता है कि उनके नाम सूची में नहीं हैं.
उन्होंने कहा, “वोट डालना हर नागरिक का अधिकार है और अगर यही अधिकार छीना जा रहा है तो फिर हम किस लोकतंत्र की बात कर रहे हैं?”
शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस लगातार इस मामले को उठा रही है और चाहती है कि चुनाव आयोग तुरंत इसकी जांच करे. अगर आयोग ही निष्पक्ष नहीं रहेगा तो फिर जनता का भरोसा कैसे कायम रहेगा?
बिहार चुनाव और एसआईआर मुद्दे को लेकर भी कांग्रेस सांसद ने कहा कि जिस चिंगारी को राहुल गांधी ने देशभर में जलाया था, उसी से लोगों के भीतर जागरूकता की लहर फैली है. राहुल गांधी ने एसआईआर मुद्दे पर जो आग जगाई थी, उसने पूरे देश के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. आज आम नागरिक अपने अधिकारों के प्रति पहले से कहीं अधिक जागरूक है.
उन्होंने कहा कि इसी जागरूकता का नतीजा बिहार में साफ दिखाई दे रहा है, जहां इस बार वोटिंग प्रतिशत 64 प्रतिशत के पार पहुंच गया. लोग अब समझ चुके हैं कि उनका वोट ही असली ताकत है.
उन्होंने कहा, “इस मुद्दे पर हम लोग 5 करोड़ से ज्यादा हस्ताक्षर President को सौंपेंगे, क्योंकि यह जनता की आवाज है. हम लोग President से कहेंगे कि जनता ने ‘वोट चोरी’ के खिलाफ हस्ताक्षर करके दिया है. उसको आप जानिए और संवैधानिक संस्थाओं को निर्देशित कीजिए कि वे अपना काम संविधान के दायरे में ही करें.”
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like

लखनऊ में घूंघट में बार बालाओं संग ठुमके लगाते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, जांच शुरू

हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड पर बड़ा दावा, ब्रिटिश जासूसों ने कनाडा को दी थी खुफिया जानकारी

Vande Bharat Express: पंजाब के फिरोजपुर से चली वंदे भारत ट्रेन, रवनीत सिंह बिट्टू का दावा- इसी स्पीड से पंजाब में आगे बढ़ेगी BJP

फुटबॉल: रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के लिए अहम है रविवार का दिन

पिघल रहा है मोहसिन नकवी... जल्द भारत आएगी एशिया कप की ट्रॉफी, BCCI ने बनाया सॉलिड प्लान




