पटना, 10 जुलाई . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने दावा किया है कि इंडी अलायंस में फूट पड़ रही है और बिहार विधानसभा चुनाव तक अलायंस टूटकर बिखर जाएगा. कांग्रेस में जरा सी भी नैतिकता बची है तो उसे राजद के साथ रिश्ता तोड़ लेना चाहिए.
राजीव रंजन ने Thursday को से बात की. उन्होंने कहा कि Wednesday को सिर्फ बिहार के लोगों ने नहीं बल्कि पूरे देश ने देखा कि कैसे सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को उस मंच पर जाने से रोक दिया गया, जहां Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत इंडी अलायंस के तमाम नेता मौजूद थे.
तेजस्वी पर तंज कसते हुए जदयू नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव को हर उस व्यक्ति से दिक्कत है, जो अपने व्यक्तित्व के आधार पर राजनीति करना चाहता है. पप्पू यादव ने अपनी अलग पहचान बनाई, कन्हैया कुमार को भी देश जानता है. ये अलग बात है कि राहुल के पसंदीदा दोनों चेहरे तेजस्वी यादव को स्वीकार्य नहीं हैं. गठबंधन की गांठें कभी-कभी दिखाई देती हैं. अब खुल करके सामने आ गई. अब तेजस्वी यादव ने कहीं न कहीं राहुल गांधी को भी ललकारा है. अगर कांग्रेस के अंदर जरा भी नैतिकता है तो राजद से उन्हें रिश्ते तोड़ लेना चाहिए.
चुनाव आयोग पर विपक्ष के बयानों पर राजीव रंजन ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग की स्थिति पर सवाल उठाने से पहले कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उस समय मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्तियां उनके कार्यकारी आदेशों से होती थीं. इस देश में 13 बार गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाए जा चुके हैं. 2003 में 31 दिनों में यह कार्यक्रम पूरा किया गया. अभी के अभियान की बात करें तो 15 दिन बाकी हैं, लगभग 60 फीसदी से ज्यादा आवेदन, जो पूरे हैं, वो प्रपत्र आयोग को मिले हैं. समय सीमा से पहले काम पूरा होगा. जो लोग अराजकता फैला रहे हैं, ये वही लोग हैं, जो अपनी जमीन खो चुके हैं.
आपातकाल पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बयान पर राजीव रंजन ने कहा कि राजनीतिक दलों का यही इतिहास रहा है. उस समय भी कांग्रेस में कई बड़े नेता थे, जिन्होंने इंदिरा गांधी के फैसलों का विरोध किया था. यह कोई नई बात नहीं है. किसी भी कांग्रेसी में आपातकाल की वकालत करने की क्षमता नहीं है. शशि थरूर एक समझदार और बौद्धिक रूप से प्रखर नेता हैं. उन्होंने आपातकाल को लेकर नाराजगी जाहिर की है.
–
डीकेएम/एबीएम
The post कांग्रेस में नैतिकता है तो राजद से रिश्ता तोड़ लेना चाहिए : राजीव रंजन first appeared on indias news.