रांची, 17 अगस्त . रांची के नगड़ी इलाके में नए मेडिकल कॉलेज रिम्स-टू के लिए प्रस्तावित भूमि को लेकर किसानों का संघर्ष तेज होता जा रहा है. झारखंड के पूर्व Chief Minister चंपई सोरेन 24 अगस्त को रिम्स-टू के लिए चिन्हित जमीन पर ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ आंदोलन में शामिल होकर किसानों का समर्थन करेंगे.
Sunday को नगड़ी के किसानों ने चंपई सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात कर आंदोलन में शामिल होने का न्योता दिया. किसानों का आरोप है कि सरकार उनकी उपजाऊ जमीन पर बिना नोटिस कब्जा कर रही है, जिससे उनकी आजीविका खतरे में पड़ गई है.
पूर्व Chief Minister चंपई सोरेन ने कहा कि आदिवासियों और मूलवासियों की जमीन पर अवैध कब्जा दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने सवाल उठाया कि अधिग्रहण की कोई वैधानिक प्रक्रिया पूरी किए बिना किसानों को खेती से रोकने का आदेश किस आधार पर जारी किया गया.
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका विरोध अस्पताल निर्माण के खिलाफ नहीं है, बल्कि बंजर या लैंड बैंक की जमीन उपलब्ध होते हुए भी आदिवासियों की उपजाऊ जमीन छीने जाने के खिलाफ है.
सोरेन ने याद दिलाया कि अलग झारखंड राज्य बनाने का संघर्ष हमेशा आदिवासी और मूलवासी के अधिकारों की रक्षा के लिए किया गया. आज वही किसान अपनी जमीन बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को लाखों लोग नगड़ी में हल चलाकर यह साबित करेंगे कि कोई भी ताकत उन्हें खेती से नहीं रोक सकती.
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने भी नगड़ी में रिम्स-टू के निर्माण पर विरोध जाताया है.
उन्होंने कहा है कि जब लैंड बैंक और एचईसी की खाली जमीन उपलब्ध है, तो किसानों की उपजाऊ जमीन पर कब्जा क्यों किया जा रहा है?
दूसरी तरफ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि नगड़ी की जमीन रिम्स-टू के लिए उपयुक्त है और वहां अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधा स्थापित करना सरकार की प्राथमिकता है.
उन्होंने इस दावे को भी गलत बताया कि रिम्स-टू की प्रस्तावित जमीन रैयतों की है.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
ब्लूफेस की नई प्रेमिका एंजेला ने घर में ली एंट्री
यूपी टी20 लीग: मेरठ मैवरिक्स की धमाकेदार जीत, कानपुर सुपरस्टार्स 86 रन से पराजित
श्रीसंत ने सुनाया 'थप्पड़ विवाद' का इमोशनल किस्सा, बेटी ने हरभजन को देख कह दिया था 'हाय नहीं बोलूंगी'
मेष राशिफल 18 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा नई उम्मीदें और मौके!
आंध्र प्रदेश: पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया ग्रुपों से जुड़ा शख्स गिरफ्तार