मुंबई, 6 जुलाई . महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे ब्रदर्स साथ आ गए हैं, जिसको लेकर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे की सफल राजनीतिक रैली में जुटी भीड़ की तुलना पहलगाम के आतंकवादियों से कर दी, जिससे एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया.
मनसे के मुख्य प्रवक्ता प्रकाश महाजन ने आशीष शेलार के इस बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य बयान है.
प्रकाश महाजन ने आशीष शेलार के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि दो मराठी भाइयों में मामूली मतभेद था. ऐसे में पूरी घटना की तुलना इस तरह से करना पूरी तरह से अपमानजनक है. उन्होंने बयान के पीछे की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आशीष शेलार, क्या आप भूल गए हैं कि आपकी पार्टी ने कश्मीर में किसके साथ मिलकर सरकार बनाई थी?
उन्होंने कहा कि पहलगाम के असली आतंकवादियों को अभी तक क्यों नहीं पकड़ा गया? उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी राजनीतिक लाभ के लिए एक छोटी सी असहमति को क्षेत्रीय या भाषाई संघर्ष में बदलने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से इस तरह के ध्रुवीकरण विवादों के बिना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव में सफल नहीं हो सकती है.” उन्होंने दावा किया कि राजनीतिक शालीनता के सभी मानक टूट गए हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई में शिवसेना (यूटीबी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की संयुक्त विजय रैली में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने साथ में मंच साझा किया था. इस दौरान दोनों भाइयों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया और गले मिले. इससे राज्य की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है. ठाकरे बंधु लगभग 20 साल के बाद एक मंच पर दिखे हैं. महाराष्ट्र सरकार के हिंदी और राज्य के स्कूलों के लिए ‘त्रि-भाषा’ नीति पर जारी सरकारी आदेश (जीआर) वापस लेने के बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने संयुक्त विजय रैली निकाली थी.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?