पटना, 23 जुलाई . बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष ने विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जमकर हंगामा किया.
विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का दावा है कि केंद्र के इशारे पर चुनाव आयोग वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के जरिए गरीबों को उनके वोट के अधिकार से वंचित करना चाहता है.
तेजस्वी के आरोपों को खारिज करते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने उन्हें राजनीति का फरेबी करार दिया.
Wednesday को से बातचीत के दौरान जदयू प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष, खासकर तेजस्वी यादव एसआईआर का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि फर्जी मतदाताओं के नाम कटने से उनके वोट बैंक को नुकसान होगा.
नीरज कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने फॉर्म जमा करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है और 94 प्रतिशत लोगों ने प्रक्रिया पूरी कर ली है.
जदयू प्रवक्ता ने जातिगत जनगणना की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पेज 192 पर उल्लेख है कि बिहार में सबसे ज्यादा पलायन सामान्य जातियों (5.68%) का हुआ है, जबकि पिछड़ा वर्ग (3.30%), अति पिछड़ा वर्ग (2.50%) और अनुसूचित जाति का पलायन कम है. तेजस्वी के सभी दावे खारिज होते हैं. उनकी चिंता तथ्यों पर आधारित नहीं है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष बेवजह इस पर राजनीति कर रहा है. इनका काम विरोध करना है और करेंगे. विपक्ष के मुंह से कभी भी प्रदेश सरकार की तारीफ नहीं सुन सकते हैं.
–
डीकेएम/एबीएम
The post जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को ‘राजनीति का फरेबी’ बताया appeared first on indias news.
You may also like
दिल्ली हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: सास-ससुर को मिले नए अधिकार
थूक समझकर नजरअंदाज किया आपने जिसे, अमेरिका में उसकी डिमांड इतनी कि कीमत जानकर यकीन नहीं करेंगेˏ
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसलाˏ
शादी के बाद भी आखिर क्यों भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरानˏ
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियरˏ