New Delhi, 5 अक्टूबर . Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में आयोजित 68वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (सीपीसी) में भाग लेने के लिए एक भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. एक अधिकारी ने Sunday को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने एक बयान में बताया कि Lok Sabha अध्यक्ष 5 से 12 अक्टूबर तक चलने वाले इस सम्मेलन की आम सभा को ‘राष्ट्रमंडल – एक वैश्विक साझेदार’ विषय पर संबोधित करेंगे.
सम्मेलन के दौरान विभिन्न विषयों पर सात कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी. बयान में कहा गया है कि अध्यक्ष ‘प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना: डिजिटल परिवर्तनों के माध्यम से लोकतंत्र को बढ़ावा देना और डिजिटल विभाजन से निPatna’ विषय पर कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे.
भारतीय प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, सांसद (Lok Sabha) और सीपीए कार्यकारी समिति के सदस्य अनुराग शर्मा, सांसद (Lok Sabha) और सीडब्ल्यूपी संचालन समिति के सदस्य डॉ. डी. पुरंदेश्वरी, सांसद (Lok Sabha) डॉ. के. सुधाकर, सांसद (राज्यसभा) रेखा शर्मा, सांसद (राज्यसभा) डॉ. अजीत माधवराव गोपछड़े, महासचिव, Lok Sabha उत्पल कुमार सिंह और महासचिव, राज्यसभा पी.सी. मोदी शामिल हैं.
इस वार्षिक सम्मेलन में India भर के 24 राज्य/संघ राज्य क्षेत्र विधानमंडलों के 36 पीठासीन अधिकारी और 16 सचिव भी भाग लेंगे, जो सीपीए के सदस्य भी हैं.
सम्मेलन के दौरान सीपीए की कार्यकारी समिति की बैठक होगी, जिसमें सीपीए के कोषाध्यक्ष के रूप में अनुराग शर्मा, सांसद (Lok Sabha) और असम विधानसभा के अध्यक्ष बिश्वजीत दैमारी, जो भारतीय क्षेत्र से सीपीए कार्यकारी समिति में क्षेत्रीय प्रतिनिधियों में से एक हैं, भाग लेंगे.
डॉ. डी. पुरंदेश्वरी, सांसद (Lok Sabha), ‘राष्ट्रमंडल महिला सांसद (सीडब्ल्यूपी) संचालन समिति’ की बैठक में भाग लेंगी.
वह राष्ट्रमंडल संसदीय कार्य सम्मेलन के सत्र में ‘राष्ट्रमंडल में लैंगिक-संवेदनशील संसदों के निर्माण हेतु सर्वोत्तम अभ्यास और रणनीतियां’ विषय पर एक पैनलिस्ट भी होंगी.
राज्य/संघ राज्य क्षेत्र विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारियों सहित प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य भी विभिन्न कार्यशालाओं और सम्मेलन की आम सभा में भाग लेंगे.
इस यात्रा के दौरान, बिरला द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे और अन्य राष्ट्रमंडल देशों के अपने समकक्षों के साथ पारस्परिक हित और संसदीय सहयोग के मामलों पर चर्चा करेंगे.
बयान में कहा गया है कि अध्यक्ष महोदय के बारबाडोस के नेतृत्व से मिलने और अपने प्रवास के दौरान भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करने की भी उम्मीद है.
–
एससीएच
You may also like
Valmiki Jayanti School Holiday: वाल्मीकि जयंती की छुट्टी है या नहीं? 7 अक्टूबर को कहां बंद रहेंगे स्कूल
Cough Syrup Controversy: गहलोत ने मानी लापरवाही बोले- गलती हमारी सरकार से हुई, लेकिन जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा
35 सालों से पेट में था बच्चा,` मां को जरा भी अंदाजा नहीं, जांच की तो इस हाल में निकला बेबी
सिनेजीवन: इस हफ्ते OTT पर होगा बड़ा धमाका और गुरु रंधावा का नया गाना 'पैन इंडिया' रिलीज, 'पार्टी एंथम' ने मचाई धूम
आईएएनएस-मैटराइज सर्वे : हो गया साफ! बिहार चुनाव में इन मुद्दों पर जनता करेगी वोटिंग