सासाराम, 3 सितंबर . बिहार में अगले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है.
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के संबंध में चल रही खबरों को लेकर स्पष्ट तौर पर कहा कि अभी तक उन्होंने चुनाव लड़ने की कोई घोषणा नहीं की है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो मैं अपनी जन्मभूमि या कर्मभूमि से चुनाव लड़ना चाहूंगा.
उन्होंने कहा कि ऐसा हुआ तो या तो मैं अपनी जन्मभूमि रोहतास के करगहर से या फिर बिहार की कर्मभूमि में से राघोपुर से चुनाव लड़ूंगा. प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में Wednesday को रोहतास के काराकाट विधानसभा अंतर्गत गोरारी स्टेडियम में ‘बिहार बदलाव जनसभा’ करने पहुंचे.
जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए एनडीए के महिला मोर्चा द्वारा चार सितंबर के बिहार बंद पर तंज कसते हुए कहा कि यह नेताओं के लिए है, जनता के लिए कोई बंदी नहीं है. उन्होंने कहा कि Thursday को भी जन सुराज की दो-दो जनसभाएं हैं, जिसमें पहले की ही तरह 20-20 हजार लोग आएंगे. बिहार का युवा बदलाव के लिए तैयार है.
प्रशांत किशोर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की एक भावुक होने वाली तस्वीर के सामने आने पर चुटकी लेते हुए कहा कि अभी तक वो मूर्छित थे. अब मूर्छा से उठ गए हों तो रोते-रोते ही बता दें कि किशनगंज का कॉलेज कब्जा किए थे या नहीं?
दरअसल, इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल जुट गए हैं. जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर इस चुनाव के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. वे लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
भारत और चीन से इस तरह बात नहीं की जा सकती: अमेरिकी टैरिफ पर पुतिन की 'औपनिवेशिक युग' वाली फटकार
ED Action in Jaipur: जमीन कारोबारियों पर शिकंजा, भूमि घोटाले में 20 ठिकानों पर एक साथ रेड से मचा हड़कंप
सुप्रीम कोर्ट ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की जमानत याचिका पर एनआईए से मांगा जवाब
'गर्व से कहता हूं कि हम आदिवासी हैं हिंदू नहीं', कमलनाथ के गढ़ में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ये क्या बोल गए
Health Tips- क्या वेट लॉस करना चाहते हैं, तो कम कैलोरी वाले खाएं ये डीनर