Mumbai , 31 जुलाई . फिल्म वॉर-2 के मेकर्स ने Thursday को सोशल मीडिया पर पहला गाना ‘आवां जावां’ रिलीज कर दिया है, जिसमें कियारा और ऋतिक की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
4 मिनट के गाने में ऋतिक और कियारा रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के डांस स्टेप्स को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं, कियारा का गोल्डन लुक भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन’ के हिट गाने ‘केसरिया’ की टीम ने इस गाने को अपने सुरों से सजाया है. आवाज निकिता गांधी और अरिजीत सिंह की है. वहीं संगीत प्रीतम का है और गीतकार अभिजीत भट्टाचार्य हैं. यह एक रोमांटिक गाना है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. यूट्यूब पर रिलीज होने के सिर्फ एक घंटे के भीतर 284,855 बार देखा जा चुका है.
गाने को यूट्यूब पर पोस्ट कर डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है, “‘आवां जावां’ के प्यार और म्यूजिक को महसूस करें, बीट्स पर झूमें, क्योंकि आज हमारी फेवरेट कियारा आडवाणी का बर्थडे है. गाना अब रिलीज हो चुका है. ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगू और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”
अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “एक समय कबीर के पास उम्मीद, खुशी और प्यार था. ‘आवां जावां’ सॉन्ग रिलीज हो गया है. ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगू और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”
‘वॉर-2’ डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है. निर्माताओं ने इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल को हिंदी और तेलुगू में उत्तरी अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और कुवैत के डॉल्बी सिनेमा केंद्रों के साथ ही दुनिया भर में रिलीज करने की योजना बनाई है.
‘वॉर 2’ 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म के साथ ‘आरआरआर’ अभिनेता जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे.
–
एनएस/केआर
The post ‘वॉर 2’ का नया गाना ‘आवां जावां’ में दिखी ऋतिक-कियारा की शानदार केमिस्ट्री appeared first on indias news.
You may also like
'लॉन्ग रेंज' सेट में पाकिस्तानी आकाओं की कुंडली...पहलगाम के आतंकी छोड़ गए राज...ऑपरेशन महादेव में आगे क्या?
Bullet Train: 12 मंजिला बिल्डिंग की ऊंचाई से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, साबरमती नदी पर बन रहा है सबसे ऊंचा पुल
मामला गंभीर है! पहले मैच में शतक के बाद यशस्वी जायसवाल को हुआ क्या है? सुनील गावस्कर ने पकड़ी कमजोरी
Kumar Dharmasena Controversy: टीम इंडिया से साथ हुई ओवल टेस्ट में बेईमानी? अंपायर कुमार धर्मसेना पर लगे गंदे आरोप
मनाेज कुमार सिंह को भी मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी? क्या अखिलेश यादव वाली 'आलोक' राह चलेंगे याेगी आदित्यनाथ