Mumbai , 2 अक्टूबर . Bollywood Actress शरवरी वाघ ने अपनी अगली बड़ी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी उन्होंने social media पर फैंस के साथ शेयर की. इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली कर रहे हैं. इस फिल्म में वेदांग रैना उनके अपोजिट दिखाई देंगे.
दशहरे के शुभ अवसर पर Actress शरवरी वाघ ने यह खुशखबरी फैंस के साथ साझा की. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि वह पूजा के लिए घर पर नहीं आ सकीं. इसके बजाय उन्होंने अपने कमरे में फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ एक छोटी सी पूजा की और फिल्म की शुरुआत की.
इस तस्वीर में एक नोटबुक भी रखी है, जिस पर उन्होंने कुछ लिखा था और जिसे ताजा गुड़हल के फूलों से सजाया गया था. इसे शेयर करते हुए शरवरी ने लिखा, “आज पूजा के लिए घर पर नहीं आ सकी, इसलिए मैंने अपने कमरे में स्क्रिप्ट के साथ अपनी छोटी सी पूजा की. दशहरा की शुभकामनाएं. एक बेहद खास निर्देशक और टीम के साथ एक बेहद खास फिल्म की शूटिंग शुरू कर रही हूं.”
जून में इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की गई थी. उस समय शरवरी ने उत्साह और आभार व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, “मेरे जन्मदिन पर यह घोषणा देखकर मुझे बहुत आश्चर्य हुआ. अब तक का सबसे अच्छा जन्मदिन. इम्तियाज अली सर, जब से मैंने एक Actress बनने का सपना देखा है, तब से मैं आपके निर्देशन में काम करने के लिए तत्पर थी. यह मेरे लिए सीखने का सबसे अद्भुत अनुभव होगा. आपके विजन का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. मुझे चुनने के लिए धन्यवाद. इस ड्रीम टीम का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है. इस नए सफर के लिए बेहद उत्साहित हूं.”
शरवरी वाघ ने 2021 में यशराज की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ से करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में रानी मुखर्जी, सैफ अली खान और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे कलाकार भी थे. उन्हें पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘मुंज्या’ के लिए भी जाना जाता है.
वह बहुत जल्द फिल्म ‘अल्फा’ में Actress आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगी. इस फिल्म में बॉबी देओल भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
UPSC NDA और NA II परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित
IND vs WI: मोहम्माद सिराज ने तोड़ा मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नम्बर वन
बूढ़े चाचा के हाथ लगी जवान` कली` देखकर लोग बोले–घोड़ों को मिल नहीं रही घास गधे खा रहे च्यवनप्राश
Bigg Boss 19 Promo: अभिषेक बजाज और अमल मलिक के बीच हुई हाथापाई, खूब दीं गंदी गालियां, अशनूर के कारण हुआ झगड़ा
भारी बारिश के दौरान हुआ रावण दहन, बुराई पर अच्छाई की जीत का दिया संदेश