मुंबई, 2 जुलाई . बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ और टीवी एक्ट्रेस निमरत कौर का म्यूजिक वीडियो ‘बेपनाह’ आज यानी 2 जुलाई को रिलीज हो चुका है. निमरत ने को-एक्टर टाइगर की तारीफ करते हुए बताया कि वह मेहनती हैं और हर फ्रेम में उनका पैशन दिखता है.
टीवी शो ‘छोटी सरदारनी’ फेम निमरत कौर ने इस वीडियो में टाइगर के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर किया है. उनके ग्लैमरस अंदाज और टाइगर की डांस प्रतिभा ने इस गाने को खास बना दिया है.
इस हाई-एनर्जी डांस नंबर में टाइगर ने अपने शानदार डांस मूव्स दिखाए हैं.
निमरत ने इस अनुभव को शेयर करते हुए बताया, “टाइगर के साथ काम करना बेहद मजेदार रहा. हर फ्रेम में उनका जुनून और मेहनत साफ दिखता है, जो प्रेरणादायक है. मुझे उनकी एनर्जी से तालमेल बिठाना था और कोरियोग्राफर बॉस्को ने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकालकर बेहतरीन डांस सिखाया. यह गाना स्टाइल, रिदम और केमिस्ट्री का शानदार मिश्रण है. मैं दर्शकों के रिएक्शन का इंतजार कर रही हूं.”
निमरत ने यह भी बताया कि जब उन्होंने ‘बेपनाह’ का कॉन्सेप्ट और ट्रैक सुना, तो वह तुरंत इसकी दीवानी हो गईं. गाने की जीवंतता और ग्लैमरस वाइब ने उन्हें नया लुक आजमाने का मौका दिया.
‘बेपनाह’ को अवितेश श्रीवास्तव ने लिखा और कंपोज किया है, जो मशहूर संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के बेटे हैं. इस गाने को डीआरजे रिकॉर्ड्स ने प्रोड्यूस किया है और मशहूर कोरियोग्राफर जोड़ी बॉस्को-सीजर ने इसके डांस सीक्वेंस को डिजाइन किया है.
टाइगर सोशल मीडिया पर गाने के बीटीएस वीडियो और टीजर शेयर कर चुके हैं. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था, “मैंने लंबे समय बाद खुद को इतना पुश किया है. इस गाने को आप सबके साथ शेयर करने के लिए उत्साहित हूं.”
यह म्यूजिक वीडियो हाई-फैशन विजुअल्स और शानदार कोरियोग्राफी का मिश्रण है, जो दर्शकों को मनोरंजन का दोगुना डोज देगा. टाइगर के फैंस इसे उनके अब तक के सबसे शानदार परफॉर्मेंस में से एक बता रहे हैं.
‘बेपनाह’ यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. टाइगर जल्द ही ‘बागी 4’ में भी नजर आएंगे, जो 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
एमटी/एएस
The post निमरत ने की टाइगर की तारीफ, बोलीं- ‘हर फ्रेम में दिखता है उनका पैशन’ first appeared on indias news.
You may also like
हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही बाइक पर सवार 4 बच्चों समेत 5 की मौत
हनुमान की शुभ छाया पड़ रही इन 6 राशियों पर, व्यापार में मिलेगा हजारों गुना मुनाफा
गोल्डन टाइम अलर्ट! 7 जुलाई से शुरू हो रहा है सफलता का दौर, सूर्य गोचर से इन 7 राशियों को मिलेगा विशेष लाभ
Bihar News : 'ब्राह्मणों का आना मना है', गांव में बोर्ड का खुल गया राज, यूट्यूबर की घिनौनी करतूत का खुलासा
पीएम मोदी को इस देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से किया गया सम्मानित, दोनों देशों के बीच अहम समझौतों पर हुए हस्ताक्षर