Mumbai , 11 जुलाई . अभिनेता अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार-2’ का ट्रेलर Friday को रिलीज कर दिया गया है, ट्रेलर में अभिनेता जस्सी के रोल में फिर से वापसी कर रहे हैं.
अभिनेता अजय देवगन ने Friday को इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार-2’ का ट्रेलर शेयर किया जिसमें अजय देवगन जस्सी के रूप में फिर से वापसी कर रहे हैं. अभिनेता ने ट्रेलर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “एक्शन! इमोशन्स! कन्फ्यूजन का भंडार. जस्सी वापस आ गया है, और इस बार सब कुछ डबल है. सन ऑफ सरदार-2, आने वाली 25 जुलाई को सिनेमाघरों में!”
ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म एक्शन, हास्य और पंजाबी अंदाज से भरपूर, और मनोरंजक होगी. ट्रेलर की शुरुआत ‘सन ऑफ सरदार’ की पुरानी यादों के साथ होती है, जो दर्शकों को जस्सी की बेकाबू और मजेदार दुनिया में वापस ले जाती है. उसके बाद ट्रेलर में अंग्रेजी बेबे पोल डांस करती नजर आती हैं, जिसे करते-करते वह अचानक गिरती हैं. इस बीच जस्सी की मुलाकात तीन लेडीज से होती है, जिसमें से एक को वह मजेदार डायलॉग बोलते हुए कहते हैं, ‘तू पहले तो सिर्फ जनानी थी, लेकिन अब एक जनानी, वो भी पाकिस्तानी… तुम हमारे देश पर बम फोड़ते हो, हमारे देश पर’. ट्रेलर में सबसे मजेदार वह सीन है, जब मृणाल अपनी दोस्त की शादी करवाने के लिए खुद मम्मी बनती हैं और जस्सी उर्फ अजय देवगन को पापा बना देती हैं और रवि किशन को इम्प्रेस करने के लिए सरदारजी उर्फ जस्सी उन्हें ‘बॉर्डर’ फिल्म की कहानी सुनाने लगता है.
विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म में संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह, डॉली अहलूवालिया और नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना और साहिल मेहता शामिल हैं.
फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर बनाया है. फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा. यह फिल्म 2012 की हिट ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है.
साल 2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं. उस फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था. सीक्वल में संजय दत्त एक बार फिर डॉन के किरदार में लौटेंगे. वहीं, इसमें पहले विजय राज के लिए लिखा गया किरदार अब संजय मिश्रा निभाते दिखेंगे.
–
एनएस/एकेजे
The post ‘सन ऑफ सरदार-2’ का ट्रेलर आउट, जस्सी के किरदार ने मचाया धमाल first appeared on indias news.
You may also like
वीर सावरकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला : राहुल गांधी के खिलाफ पुणे कोर्ट में हुई सुनवाई
जसप्रीत बुमराह बने WTC के फाइव विकेट किंग, रविचंद्रन अश्विन को छोड़ा पीछे
8th Pay Commission लागू होने वाला है जल्द! जानिए किसे मिलेगा सबसे बड़ा फायदा
सरसों तेल खाने वाले सावधान, खड़ी हो सकती है बड़ी मुसीबत '
आज करोड़ों में है कमाई, लेकिन एक वक्त था जब इस एक्टर ने 300 रुपये की पहली सैलरी से खरीदा था घी '