करनाल, 20 जुलाई . भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. इस टेस्ट के लिए चोटिल अर्शदीप सिंह के स्थान पर हरियाणा के करनाल के रहने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज का चयन हुआ है. अंशुल के भारतीय टेस्ट में चयन से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.
अंशुल कंबोज के भाई संयम ने से बात करते हुए कहा, “उनके चयन से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. हमारे पास इस खुशी को बयां करने के लिए शब्द नहीं है. मैंने आज सुबह उसे बधाई दी. वह इंग्लैंड पहुंच चुका है.”
उन्होंने कहा कि अंशुल ने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. वह पूरे दिन फील्ड में ही रहता था और अभ्यास करता था. अगर चौथे टेस्ट में मौका मिला तो वह अच्छा प्रदर्शन करेगा.
अंशुल के कोच सतीश राणा ने से बात करते हुए कहा कि मुझे गर्व महसूस हो रहा है. उसका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और इंडिया ए के लिए अच्छा रहा है. अगर मौका मिला तो भारतीय टीम के लिए भी वह अच्छा प्रदर्शन करेगा.
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंदर कल्याण ने अंशुल कंबोज की इस उपलब्धि के लिए उन्हें और उनके परिवार को बधाई दी है. किसी भी खिलाड़ी की सफलता में उसकी मेहनत के साथ-साथ उसके परिवार और कोच की तपस्या होती है. ऐसे में सभी बधाई के पात्र हैं.
अंशुल कंबोज भारत और इंग्लैंड सीरीज से पहले भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच हुई सीरीज का हिस्सा रहे थे. उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. घरेलू क्रिकेट में भी अंशुल कंबोज ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है.
दाएं हाथ के 24 साल के तेज गेंदबाज कंबोज रणजी ट्रॉफी में एक पारी में 10 विकेट लेने का अनोखा कारनामा कर चुके हैं. 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 79, 25 लिस्ट ए मैचों में 40 और 30 टी20 मैचों में 34 विकेट उन्होंने लिए हैं. वह निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. अगर जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया तो उन्हें चौथे टेस्ट में मौका मिल सकता है.
–
पीएके/एएस
The post अंशुल कंबोज के भारतीय टीम में चयन से घरवालों के बीच जश्न का माहौल appeared first on indias news.
You may also like
मजेदार जोक्स: पप्पू मेडिकल डॉक्टर के पास गया
राहुल गांधी के बयान को गंभीरता से लेना चाहिए : पुष्पेंद्र सरोज
वे ऐसी बातें नहीं हैं जिन्हें सार्वजनिक किया जाए...PM मोदी-गृह मंत्री शाह से बातचीत के सवाल पर क्या बोले उमर अब्दुल्ला
ट्रैविस केल्स की सोलो ड्राइव और टेलर स्विफ्ट का पारिवारिक समर्थन
मीरपुर में पाकिस्तान की बैटिंग ध्वस्त, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में 110 रन पर सिमटकर बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड