नई दिल्ली, 3 जुलाई . आईसीएमआर और एम्स के अध्ययनों ने साफ कर दिया है कि कोविड वैक्सीन और अचानक मौत में कोई संबंध नहीं हैं. इस अध्ययन को लेकर बायोकॉन लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ का बयान आया है. उन्होंने कहा कि यह कहना कि इन वैक्सीन को ‘जल्दबाजी’ में मंजूर किया गया, तथ्यात्मक रूप से गलत है.
बायोकॉन लिमिटेड की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की एक पोस्ट को री-पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “भारत में विकसित कोविड-19 वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) के तहत मंजूरी दी गई थी, जिसमें वैश्विक मानकों के अनुरूप सुरक्षा और प्रभावकारिता के लिए कठोर प्रोटोकॉल का पालन किया गया. यह कहना कि इन वैक्सीन को ‘जल्दबाजी’ में मंजूर किया गया, तथ्यात्मक रूप से गलत है और जनता के बीच गलत जानकारी फैलाता है.”
किरण मजूमदार ने वैक्सीन से होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “इन वैक्सीन ने लाखों लोगों की जान बचाई है, और सभी वैक्सीन की तरह बहुत कम लोगों में साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं. हमें वैक्सीन के विकास के पीछे विज्ञान और तथ्यों पर आधारित प्रक्रिया को समझना चाहिए, न कि बाद में दोषारोपण करना चाहिए.”
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपने पोस्ट में लिखा था, “पिछले एक महीने में सिर्फ हासन जिले में ही दिल के दौरे से 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. सरकार इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है. इन मौतों के सटीक कारणों का पता लगाने और समाधान खोजने के लिए, जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवास्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च के निदेशक डॉ. रविंद्रनाथ के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ समिति बनाई गई है, जिसे 10 दिनों के भीतर अध्ययन रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.”
उन्होंने आगे कहा, “इसी समिति को फरवरी में राज्य में युवाओं में अचानक होने वाली मौतों के कारणों और कोविड वैक्सीन के संभावित दुष्प्रभावों की गहन जांच करने का आदेश दिया गया था. इसके तहत हृदय रोगियों की जांच और विश्लेषण की प्रक्रिया भी जारी है.”
–
एफएम/केआर
You may also like
झारखंड के हजारीबाग में ज्वेलर्स पर फायरिंग और कारोबारियों को धमकी देने वाले नौ अपराधी गिरफ्तार
अर्जुन दास को पसंद आया 'हरी हर वीरा मल्लू' का ट्रेलर, की पवन कल्याण की तारीफ
पशुपालन मंत्री का आवास घेरने का प्रयास, पशु मित्रों ने उठायी आवाज
प्रधानमंत्री मोदी ने घाना की संसद को संबोधित किया, भारत को बताया दुनिया की प्रगति का आधार स्तंभ
किसानों के लिए राहत की खबर! सीकर जिले के 2.72 लाख किसानों के खातों में आएगी सम्मान निधि, सबसे ज्यादा लाभार्थी लक्ष्मणगढ़ तहसील से