Mumbai , 11 नवंबर . भोजपुरी Actress रानी चटर्जी की फिल्म ‘हम हई जेठानी’ रिलीज होने के लिए तैयार है. Tuesday को Actress रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम के जरिए ट्रेलर रिलीज होने की जानकारी दी.
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, “फिल्म ‘हम हई जेठानी’ का ट्रेलर 14 नवंबर को रिलीज होगा.”
आईवीवाई एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले फिल्म ‘हम हई जेठानी’ का निर्माण संदीप सिंह और निलाभ तिवारी करेंगे और निर्देशन अनिल नैनन ने किया है. फिल्म में रानी चटर्जी के साथ खुशी झा और सोनाली मिश्रा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी. तीनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रानी चटर्जी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कई यादगार किरदार निभाए हैं और अब वे इस फिल्म में भी एक दमदार किरदार में दिखाई देंगी.
इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया था, जिसे देखकर फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि पारिवारिक ड्रामा फिल्म में रानी चटर्जी जेठानी के किरदार में नजर आएंगी.
Actress रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना चेहरा है. उनकी एक के बाद एक फिल्म रिलीज होती रहती हैं. Actress 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साथ ही वह रोहित शेट्टी के स्टंट आधारित रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 10 में भी नजर आ चुकी हैं.
Actress की ‘सुहागिन’, ‘चुगलखोर बहुरिया’, ‘प्रिया ब्यूटी पार्लर’ और ‘अम्मा’ जैसी कुछ फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और कुछ रिलीज होने वाली हैं.
फिलहाल Actress अपकमिंग फिल्म ‘यूपी वाली-बिहार वाली’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस पारिवारिक ड्रामा फिल्म में Actress संजना पांडे और रानी चटर्जी स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.
मंजुल ठाकुर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘यूपी वाली-बिहार वाली’ में स्टारकास्ट बड़ी दिलचस्प है. इसमें रानी और संजना के अलावा प्रशांत सिंह, आलोक सिंह राजपूत, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, स्वेता वर्मा और गोपाल चौहान जैसे स्टार्स नजर आएंगे.
–
एनएस/वीसी
You may also like

बीएमसी वॉर्ड आरक्षण लॉटरी ने बदले कई नेताओं की समीकरण, दिग्गजों को झटका, देखें मुंबई की किस सीट पर किसका कोटा

Stocks to Buy: आज Hind Copper और Graphite India समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

बच्चों को कानˈ पकड़कर उठक-बैठक क्यों लगवाई जाती है? जाने इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण﹒

राष्ट्रपति मुर्मु को बोत्सवाना पहुंचने पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, दोनों देशों के बीच होंगे अनेक समझौतों पर हस्ताक्षर

प्राकृतिक उपायों से दांतों की सफेदी और स्वास्थ्य में सुधार




