Next Story
Newszop

'भाग्य लक्ष्मी' से स्मिता बंसल की विदाई, अभिनेत्री बोलीं- 'नीलम के किरदार ने किया प्रेरित'

Send Push

मुंबई, 28 मई . जी टीवी पर प्रसारित लोकप्रिय टीवी शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ में नीलम ओबेरॉय की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री स्मिता बंसल चार साल बाद अब शो को अलविदा कह चुकी हैं. उन्होंने बताया कि शो में उनका ‘नीलम’ किरदार चुनौतीपूर्ण था और इसने उन्हें बहुत प्रेरित किया.

साल 2021 में ‘भाग्य लक्ष्मी’ शो के स्टारकास्ट में शामिल हुईं स्मिता एक ऐसी महिला के किरदार में थीं, जो अपने परिवार की रक्षा करने वाली, परंपराओं को निभाने वाली, मजबूत और भावना के बीच फंसी रहती है और बेटे की जान बचाने के लिए कई अहम फैसले लेती है, जैसे गांव की लड़की लक्ष्मी से बेटे की शादी करना. नीलम के रूप में स्मिता मुख्य किरदार के रूप में शामिल रहीं. उनके फैसलों ने कहानी में बड़े बदलाव किए. स्मिता ने कहानी के हर हिस्से में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया.

शो से जुड़े अपने अनुभव को साझा करते हुए स्मिता ने बताया, “‘भाग्य लक्ष्मी’ का मेरे दिल में हमेशा खास स्थान रहेगा. इन चार सालों में मुझे न केवल बेहतरीन तरीके से लिखे गए किरदार को निभाने का सौभाग्य मिला, बल्कि मैंने अपने सह-कलाकारों और क्रू के साथ अटूट रिश्ता भी बनाया. यह सेट मेरा दूसरा घर बन गया और यहां का हर सदस्य मेरे परिवार का हिस्सा है. प्रोडक्शन हाउस और क्रिएटिव टीम ने शो में मेरी यात्रा को सहज बना दिया. नीलम का किरदार निभाना किसी अद्भुत यात्रा से कम नहीं है, इसने मुझे चुनौती दी, प्रेरित किया और एक कलाकार के रूप में मुझे अपने आस-पास के लोगों से बहुत कुछ सीखने का अवसर दिया.”

शो में स्मिता के किरदार नीलम के बारे में बता दें कि उसकी हत्या कर दी गई है और आरोप लक्ष्मी (ऐश्वर्या खरे) पर लगाया गया है. लक्ष्मी को पुलिस गिरफ्तार कर लेती है.

‘भाग्य लक्ष्मी’ का प्रसारण प्रतिदिन रात 8 बजे जी टीवी पर होता है.

एमटी/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now