विशाखापत्तनम, 14 सितंबर . Union Minister और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने Sunday को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आंध्र प्रदेश में एनडीए Government बनाने के लिए जनता का आभार जताया. साथ ही, उन्होंने वाईएसआर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तत्कालीन वाईएसआर Government भ्रष्ट थी.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “Prime Minister मोदी और Chief Minister चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में आंध्र प्रदेश तरक्की की ओर आगे बढ़ रहा है. तिरुपति यात्रा के दौरान मैंने कहा था कि तत्कालीन वाईएसआर Government भ्रष्ट थी और बदलाव की तत्काल आवश्यकता है. मुझे खुशी है कि आपने यह बदलाव लाया और आंध्र प्रदेश में एनडीए Government स्थापित करने में योगदान दिया. इसके लिए मैं जनता का हृदय से धन्यवाद करता हूं.”
नड्डा ने भाजपा के विजन को दोहराते हुए कहा, “हम देश को आगे बढ़ाने वाले लोग हैं, हम देश को विकसित India की ओर ले जाने वाले लोग हैं और इसलिए हमारा मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ है. हम ऐसी पार्टी से आते हैं, जो विचार के साथ खड़ी रहती है.”
उन्होंने आगे कहा, “अगर हमने 1952 में कहा कि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे, तो हमने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त किया. अगर हमने 1987 में कहा कि हम राम मंदिर बनाने का रास्ता प्रशस्त करेंगे, तो हमने 2024 में अयोध्या में भव्य राम मंदिर स्थापित होते हुए देखा.”
नड्डा ने कहा कि सीएए से संबंधित मुद्दों को हल करने का वादा किया गया था, जिसे संविधान में संशोधन कर लागू किया गया. साथ ही, हमारी Government ने तीन तलाक को समाप्त करने का काम किया. इसके अलावा, हमने मुस्लिम समाज के हित में वक्फ संशोधन विधेयक में भी बदलाव किया.
जेपी नड्डा ने GST संशोधन पर कहा, “अगली पीढ़ी के GST ढांचे की घोषणा की, जिसमें टैक्स संरचना को सरल करते हुए केवल दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत लागू किए गए हैं. आवश्यक वस्तुओं पर 5 प्रतिशत और अन्य सभी वस्तुओं व सेवाओं पर 18 प्रतिशत टैक्स लगेगा.”
–
एफएम/
You may also like
महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यूके के व्यावसायिक नेताओं से की बातचीत
मक्खी हर बार बैठते ही अपने हाथ क्यों` मलती है? वजह जानोगे तो सोच बदल जाएगी
Sexual health: मर्दाना कमजोरी का करना पड़ रहा हैं सामना तो फिर सेवन करें आप भी इस चीज का, फिर देखें...
UPSC इंटरव्यू में चूकने के बावजूद ऐसे मिल सकती है सरकारी नौकरी
आज करोड़ों में है कमाई लेकिन एक वक्त` था जब इस एक्टर ने 300 रुपये की पहली सैलरी से खरीदा था घी