नई दिल्ली, 30 अप्रैल . हर मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी को विनायकी या विनायक चतुर्थी व्रत कहते हैं. विनायक प्रथम पूज्य श्री गणेश के लिए प्रयुक्त होता है, इससे स्पष्ट है कि यह दिवस भगवान श्री गणेश को समर्पित है. इस दिन गणपति का पूजन-अर्चन करना लाभदायी माना गया है.
पंचांगानुसार 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 2:12 बजे से होगा और इसका समापन 1 मई 2025 को प्रातः 11:23 बजे होगा. उदया तिथि के अनुसार विनायक चतुर्थी का पर्व 1 मई 2025, गुरुवार को मनाया जाएगा.
दृक पंचांग में इसकी महत्ता का वर्णन है. लिखा है कि विनायक चतुर्थी को वरद विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. भगवान से अपनी किसी भी मनोकामना की पूर्ति के आशीर्वाद को वरद कहते हैं. जो श्रद्धालु विनायक चतुर्थी का उपवास करते हैं, भगवान गणेश उन्हें ज्ञान और धैर्य का आशीर्वाद देते हैं. ज्ञान और धैर्य दो ऐसे नैतिक गुण हैं, जिसका महत्व सदियों से मनुष्य को ज्ञात है. जिस मनुष्य के पास यह गुण हैं, वह जीवन में काफी उन्नति करता है और मनवान्छित फल प्राप्त करता है.
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार विनायक चतुर्थी के दिन गणेश पूजा दोपहर को मध्याह्न काल के दौरान की जाती है. दोपहर के दौरान भगवान गणेश की पूजा का मुहूर्त विनायक चतुर्थी के दिनों के साथ दर्शाया गया है.
इस दिन गणेश की उपासना करने से घर में सुख-समृद्धि, धन-दौलत, आर्थिक संपन्नता के साथ-साथ ज्ञान एवं बुद्धि की प्राप्ति भी होती है. पुराणों के अनुसार शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायकी तथा कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं.
विनायकी चतुर्थी व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्म से निवृत्त होकर स्नान कर लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए. इसके बाद दोपहर पूजन के समय अपने-अपने सामर्थ्यानुसार सोने, चांदी, पीतल, तांबा, मिट्टी अथवा सोने-चांदी से निर्मित गणेश प्रतिमा स्थापित कर संकल्प लें. फिर षोडशोपचार पूजन कर श्री गणेश की आरती करें. तत्पश्चात श्री गणेश की मूर्ति पर सिन्दूर चढ़ाएं. इसके साथ ही गणेश जी का प्रिय मंत्र- ‘ओम गं गणपतयै नमः’ बोलते हुए 21 दूर्वा दल चढ़ाना चाहिए.
इसके बाद श्री गणपति को बूंदी के लड्डू का भोग श्रेष्ठ माना जाता है. इनमें से 5 लड्डुओं का दान ब्राह्मणों को किया जाता है और 5 भगवान के चरणों में रख बाकी प्रसाद में वितरित कर दिया जाता है. पूजन के समय श्री गणेश स्तोत्र, अथर्वशीर्ष, संकटनाशक गणेश स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.
वहीं, संध्या को गणेश चतुर्थी कथा, गणेश स्तुति, श्री गणेश सहस्रनामावली, गणेश चालीसा का स्तवन करें. संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ कर श्री गणेश की आरती करें तथा ‘ओम गणेशाय नमः’ मंत्र की माला जपने से मनोरथ पूरे होते हैं.
–
केआर/
The post first appeared on .
You may also like
1 May 2025 Rashifal: इन जातकों का होगा भाग्य उदय, इनको मिलेगा प्रमोशन
पाक सीमा से महज 5KM दूर स्थित है बीकानेर का ये गाँव, जहां का बच्चा-बच्चा हर पल दुश्मन से लड़ने को तैयार
Bank Holidays in May 2025: 12 Days of Closures Announced Across States — Check Full List and Digital Alternatives
आईपीएल मैच : धर्मशाला में 900 के करीब पुलिस जवान और अधिकारी संभालेंगे सुरक्षा और ट्रैफिक का जिम्मा
मथुरा : मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल, गिरफ्तार