कीव, 13 अक्टूबर . इजरायल-हमास सीजफायर के क्रियान्वयन को देखते हुए यूक्रेन के President वोलोदिमिर जेलेंस्की को यूक्रेन के लिए एक उम्मीद नजर आ रही है. तभी तो उन्होंने दो दिनों के अंदर दो बार अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की.
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, President जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ अपनी बातचीत को बेहद उपयोगी बताया और कहा कि इसमें यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया. उन्होंने कहा कि इसमें लंबी दूरी की हथियार क्षमताएं भी शामिल हैं.
उन्होंने आगे कहा कि दोनों नेताओं ने “ऊर्जा संबंधी कई मुद्दों” पर भी चर्चा की. बता दें कि दोनों देशों के President के बीच इससे पहले Saturday को भी फोन कॉल पर बात हुई थी.
Saturday को हुई बातचीत को लेकर President जेलेंस्की ने कहा था कि उन्होंने ट्रंप के साथ फोन पर अपने देश की वायु रक्षा को मजबूत करने की संभावना पर चर्चा की.
social media प्लेटफॉर्म एक्स पर President जेलेंस्की ने लिखा, “मैंने President ट्रंप को हमारी ऊर्जा प्रणाली पर रूस के हमलों के बारे में बताया, और मैं उनकी समर्थन करने की इच्छा की सराहना करता हूं.”
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दोनों नेताओं ने यूक्रेन की वायु रक्षा को मजबूत करने के अवसरों के साथ-साथ उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ठोस समझौतों पर भी चर्चा की.
ज़ेलेंस्की ने social media पर लिखा, “अगर एक क्षेत्र में युद्ध रोका जा सकता है, तो निश्चित रूप से अन्य युद्ध भी रोके जा सकते हैं, जिसमें रूसी युद्ध भी शामिल है.”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने President ट्रंप को हमारी ऊर्जा प्रणाली पर रूस के हमलों के बारे में सूचित किया, और मैं उनका समर्थन करने की इच्छा की सराहना करता हूं. हमने अपनी वायु रक्षा को मजबूत करने के अवसरों पर चर्चा की, साथ ही उन ठोस समझौतों पर भी चर्चा की जिन पर हम काम कर रहे हैं.”
बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में, यूक्रेन ने कीव और देश भर के नौ क्षेत्रों में आपातकालीन बिजली कटौती लागू कर दी थी. दरअसल, रूसी मिसाइल और ड्रोन हमलों ने बड़े पैमाने पर देश की ऊर्जा सुविधाओं को निशाना बनाया था. इसकी वजह से यूक्रेनी Government को अलग-अलग जगहों पर बिजली कटौती का कदम उठाना पड़ा.
इससे पहले यूएनएससी की बैठक में 27 सितंबर को, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को बताया कि मास्को यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत के लिए तैयार है.
–
केके/डीएससी
You may also like
जहरीले 'कोल्ड्रिफ सिरप' बनाने वाली श्रीसन फार्मास्युटिकल्स का लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द
फ्रांस के पीएम की वापसी के बाद नई कैबिनेट के गठन का हुआ ऐलान, लेकोर्नु के मंत्रिमंडल में 34 मंत्री शामिल
ऑटो में भूल गई सोने के गहनों से` भरा बैग सवारी फिर रिक्शा चालक ने जो किया वह हैरान करने वाला था
एकतरफा प्यार में सनकी आशिक ने किडनैप कर ली छात्रा, शादी की तैयारी थी पूरी, 7 दिन बाद…
Diwali 2025: दिवाली से पहले घर से बाहर निकाल दें आप ये चीजें, बनती हैं आपके लिए दुर्भाग्य का कारण