खगड़िया, 22 अक्टूबर . बिहार में Union Minister और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान Wednesday को एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने खगड़िया पहुंचे. इस दौरान BJP MP जनार्दन सिग्रीवाल ने राजद पर निशाना साधा. उन्होंने लालू-राबड़ी की बुराई को गिनाते हुए नीतीश Government द्वारा किए गए विकास कार्य के मायने समझाए.
सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि पहले का दौर चला गया, जब कहीं ट्रांसफार्मर होता था तो पोल नहीं, और कहीं पोल होता था तो बिजली नहीं. अब ट्रांसफार्मर भी है, पोल भी है, और 24 घंटे बिजली भी मिलती है. बिजली के लिए पैसे कम न पड़ जाएं, इसके लिए Government ने 125 यूनिट बिजली लोगों के लिए फ्री कर रखी है.
जनार्दन सिग्रीवाल ने लोगों को आगाह किया कि अगर गलती की तो महागठबंधन वाले आ गए तो आपको वही जंगलराज याद आ जाएगा, जिनके शासनकाल में लूट, अपहरण, हत्या, और फिरौती की घटना Government के संरक्षण में होती थी.
जनार्दन सिग्रीवाल ने लोगों से अपील की कि एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सौर्य को मत देकर एक बार फिर बिहार में डबल इंजन की Government बनाएं ताकि विकास की रफ्तार और तेज हो सके.
इससे पहले Union Minister चिराग पासवान ने बिहार में महागठबंधन की स्थिति पर तीखा हमला बोला. उन्होंने महागठबंधन में एकता की कमी का दावा किया. इसके साथ ही, महागठबंधन के नेताओं पर समाज के वंचित वर्गों के साथ छल करने का आरोप लगाया.
चिराग पासवान ने Wednesday को मीडिया से बात करते हुए कहा कि महागठबंधन में इतनी गड़बड़ी चल रही है, लेकिन राहुल गांधी कहां हैं? क्या यह राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की नैतिक जिम्मेदारी नहीं थी कि वे बैठकर गठबंधन में अड़चनों को दूर करें? यह कांग्रेस की गंभीरता की कमी को दर्शाता है.
उनका कहना है कि 14 नवंबर के बाद बिहार में एनडीए Government बनेगी और लोगों ने समझ लिया है कि अगर महागठबंधन पांच पार्टियों को एक साथ नहीं रख सकता तो वह बिहार को कैसे एकजुट रख पाएगा.
चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग गठबंधन को संभाल नहीं सकते, वे किस दुनिया में जी रहे हैं, यह सोचने वाली बात है. आज भी दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद वे ऐसे बयान दे रहे हैं ताकि गठबंधन की अव्यवस्था या विफलता को छुपाया जा सके.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद, बाबा केदार की डोली उखीमठ के लिए रवाना

Skin Care Tips- बेदाग औऱ ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये नेचुरल टोनर, जानिए इनके बारे में

Airtel Recharge Plan- Airtel मात्र 195 रूपए में दे रहा हैं ये सुविधाएं, जानिए पूरी डिटेल्स

संपत्ति विवाद के बीच करिश्मा कपूर का दिवाली पर क्रिप्टिक पोस्ट, करीना बोलीं- मेरी बहन दुनिया की सबसे मजबूत लड़की!

Health Tips- वजन कम करने के लिए लोग करते हैं ये गलतियां, कहीं आप तो नहीं उनमें से




